पति का विराट रिकॉर्ड देखने बेटी के साथ अहमदाबाद पहुंची Anushka Sharma, होटल के रूम से शेयर की ऐसी PHOTO

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट (IND vs ENG, 4th Test) खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 24 रन बनाए। इससे पहले इंग्लैंड पहली पारी में 205 रन पर सिमट गई। अभी तक पूरी सीरीज में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, लेकिन कप्तान कोहली के शतक का सूखा अब भी बरकरार है। मैच के दूसरे दिन विराट कोहली (Virat Kohli) के पास 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है। कोहली की पारी को देखने पहली बार उनकी बेटी वामिका (Vamika) भी पहुंची हैं। हाल ही में अनुष्का (Anushka Sharma) ने अपने सोशल मीडिया पर अहमदाबाद पहुंचने की जानकारी दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2021 3:52 AM IST
18
पति का विराट रिकॉर्ड देखने बेटी के साथ अहमदाबाद पहुंची Anushka Sharma, होटल के रूम से शेयर की ऐसी PHOTO

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में अपनी बेटी के साथ पति विराट कोहली का मैच देखने अहमदाबाद पहुंची है। ये मैच  4 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। अनुष्का शर्मा ने अपने होटल के कमरे से सूर्योदय की फोटो पोस्ट की थी, जिसमें साबरमती नदी की तस्वीर के साथ उन्होंने गुड मॉर्निंग लिखा था।

28

पत्नी और बेटी की मौजूदगी में विराट कोहली 5 मार्च को 2 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं और दुनिया के सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान भी बन सकते हैं। अभी तक उनके नाम 41 टेस्ट सेंचुरी हैं।

38

हालांकि, पिछले 15 महीने से कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं बना है। उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। अगर कोहली इस मैच में शतक लगाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन जाएंगे।

48

फिलहाल विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 41 शतक के साथ क्रमश: पहले और दूसरे नंबर है। उनके अलावा 33 सेंचरी के साथ साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, 20 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और 19 शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के ही माइलक क्लार्क तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर हैं।

58

भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली महज 17 बनाते ही एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। जी हां, अगर अपनी पारी के दौरान वह 17 रन भी बनाते हैं, तो वह बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में 12 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे।

68

विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे कप्तान होंगे। उनसे आगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ हैं। पोंटिंग ने अपने करियर में 15440 और स्मिथ ने 14878 रन बनाए थे। 

78

विराट कोहली अगर आज ये 2 रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं, तो उनकी बेटी और पत्नि के लिए ये दिन सबसे खास होगा। बता दें, कि अनुष्का और विराट के घर 11 जनवरी को ही बेटी की जन्म हुआ है। टेस्ट सीरीज के लिए कोहली अपने घर से दूर थे, ऐसे में मॉम अनुष्का और बेबी वामिका ही पापा से मिलने पहुंच गई हैं।

88

इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार दूसरा टेस्ट 317 रन और तीसरा मैच 10 विकेट से जीतकर शानदार बढ़त हासिल की है। इसके साथ ही उसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मैच खेलना भी पक्का हो गया है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos