पुजारा और पूजाः जानें इस खिलाड़ी और फैमिली के बारे में....,विराट बता चुके हैं इस क्रिकेटर की खासियत

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में 354 से पिछड़ने के बाद शुक्रवार को भारत ने दमदार वापसी की। पिछले 2 सालों से अपनी सेंचुरी का इंतजार कर रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) शतक से बस 9 रन दूर है। उन्होंने कप्तान कोहली के साथ मिलकर दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बनाए हैं। पुजारा टीम के उन खिलाड़ियों में से है, जो बेहद ही सिंपल और साधारण जीवन जीते हैं। नॉनवेज से दूर रहने वाले इस खिलाड़ी को टीम का सबसे सज्जन इंसान माना जाता है, क्योंकि उन्हें भगवान में बहुत आस्था है और उनका खुद का नाम तो पुजारा है, लेकिन उनकी बीवी का नाम भी पूजा हैं। आइए आज हम आपको मिलवाते हैं पूजा और पुजारा की क्यूट फैमिली से...

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2021 4:17 AM IST / Updated: Aug 28 2021, 10:16 AM IST
18
पुजारा और पूजाः जानें इस खिलाड़ी और फैमिली के बारे में....,विराट बता चुके हैं इस क्रिकेटर की खासियत

भारतीय क्रिकेट टीम में राहुल द्रविड़ के बाद 'द वॉल' की उपाधि लेने वाले चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों टीम उनपर इतना भरोसा करती है। वह लीड्स हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 15 चौकों की मदद से 181 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे हैं। ये उनकी पिछली 36 पारियों में उनका बेस्ट स्कोर है। चौथे दिन बस फैंस को उनसे शतक की उम्मीद है। 

28

25 जुलाई 1988 को गुजरात को राजकोट में जन्में चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा और उनके चाचा बिपिन पुजारा भी सौराष्ट्र के लिए रणजी खेल चुके हैं। अपने पिता से ही उन्हें क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग मिली थी। 2010 में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

38

चेतेश्वर पुजारा भारतीय टीम के एक अहम और सबसे शरीफ खिलाड़ी हैं। जी हां, शरीफ ! ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि एक टॉक शो के दौरान खुद कप्तान विराट कोहली ने कहा था, कि चेतेश्वर ऐसे खिलाड़ी है, जो सबसे ज्यादा शरीफ है, वह ना तो नॉनवेज खाते है और  भगवान का बहुत ध्यान करते हैं। 

48

इतना ही नहीं चेतेश्वर का सरनेम पुजारा होने के साथ ही उनकी वाइफ का नाम भी पूजा है। उन्होंने  13 फरवरी 2013 को अपनी दोस्त पूजा पाबरी (Puja Pabari) से शादी की और शादी के बाद से ही उनका करियर ग्राफ तेजी से बढ़ा।

58

अपनी शादी के 2 दिन बाद 15 फरवरी को ही ये खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शामिल हुए। हालांकि पहले मैच वो नहीं खेल पाए थे, इसलिए वह दूसरे मैच में टीम के साथ जुड़ गए।

68

साल 2018 में पुजारा और पूजा के घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अदिति (Aditi Pujara) रखा। सोशल मीडिया पर पुजारा अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। 

78

इंग्लैंड में भी मैच से फ्री होने के बाद वह अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं। हालांकि उनकी वाइफ और बेटी अब इंग्लैंड से वापस भारत आ गई हैं। वहीं, पुजारा अभी भी अपनी टीम के मैच खेल रहे हैं। 

88

चेतेश्वर पुजारा के अब तक के टेस्ट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने भारत के लिए 88 टेस्ट मैचों में 6337* रन बनाए हैं, जिसमें 18 सेंचुरी, तीन डबल सेंचुरी और 28 हाफसेंचुरी शामिल हैं। टेस्ट करियर में पुजारा ने 3 दोहरे शतक बनाए है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos