T20 मैच से पहले अंग्रेजी कप्तान की हुई वापसी, भारतीय स्कॉड में लौटे ये 3 खिलाड़ी बदल सकते हैं भारत का खेल

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में खत्म हुई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू हो रही 5 मैचों की टी 20 इंटरनेशनल (India vs England T20) सीरीज के लिए जोरों-शोरों से तैयारी कर रही है। हालांकि, दोनों टीमों के पास इन मैचों के लिए कुछ नए चेहरे होंगे। इंग्लैंड के टी 20 और वनडे इंटरनेशनल के कप्तान इयोन मॉर्गन की टीम में वापसी हुई है, जबकि भारतीय टीम में भी कुछ नए नाम जोड़े गए हैं। आइए आपको बताते हैं, उन खिलाड़ियों के बारे में जो भारत और इंग्लैंड के बीच टी 20 सीरीज में धमाल मचा सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 10:26 AM IST / Updated: Mar 10 2021, 04:31 PM IST

19
T20 मैच से पहले अंग्रेजी कप्तान की हुई वापसी, भारतीय स्कॉड में लौटे ये 3 खिलाड़ी बदल सकते हैं भारत का खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से होगी। सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा मैच 14 मार्च, तीसरा 16 मार्च, चौथा 18 मार्च और आखिरी मुकाबला 20 मार्च को खेला जाएगा।

29

दोनों टीमों ने अपने-अपने स्कॉड में कुछ न कुछ बदलाव किए है। एक तरफ जहां भारतीय टीम अपने स्कॉड को और मजबूत कर अंग्रेजों पर दोहरी जीत दर्ज करना चाहती है, तो वहीं, इंग्लैंड भारतीय जमीन पर अपने जीत का सूखा खत्म करना चाहती है। यहां उन खिलाड़ियों पर एक डालते हैं जो सीरीज में सबसे ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं।

39

हार्दिक पांड्या
ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में धमाल मचाने के बाद टीम से बाहर चल रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है। पीछे एक साल से उन्होंने बॉलिंग भी नहीं की थी ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इंग्लैंड के खिलाफ बॉल से किस तरह का कमाल दिखाते है। हाल ही में उन्होंने अपने खेल में बदलाव किया है। बॉलिंग के लिए हार्दिक की जंप छोटी हो गई है जिससे उसके एक्शन में बदलाव आया है। बॉल के साथ-साथ बैटिंग में भी ये खिलाड़ी कमाल दिखा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बैटिंग के चलते उन्हें टी20 में मैन ऑफ द सीरीज भी दिया गया था। हार्दिक के अबतक के टी20 करियर की बात की जाए तो,उन्होंने 23 मैचों में 388 रन और 38 विकेट अपने नाम किए है।

49

ऋषभ पंत
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारत के लिए सबसे बड़े गेमचेंजर रहे हैं, क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के साथ ही हाल में इंग्लैंड के खिलाफ भी कई मौकों पर मैच का रूख अपने दम पर बदल दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि छोटे फॉर्मेट में ये खिलाड़ी किस तरह अंग्रेजी गेंदबाजों में डर पैदा करते हैं। हाल ही में उन्होंने चौथे टेस्ट मैच में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। टी 20 क्रिकेट में उन्होंने 28 मैचों में 410 रन अपने नाम किए है।

59

युजवेंद्र चहल
टी 20 फॉर्मेट में टॉप गेंदबाजों की बात की जाए, तो अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को घुमाने वाले युजवेंद्र चहल बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने अब तक 45 टी 20 मैचों में 59 विकेट अपने नाम किए है। ऐसे में अक्सर पटेल के बाद उनकी फिरकी गेंद देखना काफी मजेदार होगा। टेस्ट सीरीज में भी देखा गया था, कि स्पिन के खिलाफ अंग्रेजी बल्लेबाज थोड़े कमजोर नजर आए थे।

69

सूर्यकुमार यादव
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार दो बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव को अब इंटरनेशनल टी20 में भी जगह दी गई है। आईपीएल2020 में शानदार खेल के बाद जब उनका सिलेक्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुआ था, तो सिलेक्टर्स पर कई तरह के सवाल भी उठाए गए थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पूरी दमखम से मैदान पर आने को तैयार है। हाल ही में उन्होंने प्रैक्टिस करते अपना वीडियो भी शेयर किया था और लिखा था कि 'ब्लू, बैट और 22 गज, घर जैसा लग रहा है।' उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है। बता दें कि आईपीएल के 101 मैचों में उनके नाम 2024 रन है, जिसमें 79 नाबाद उनका बेस्ट स्कोर है।

79

इयोन मॉर्गन
भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड ने भी टी20 के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए है। जिसमें सबसे बड़ा माइलस्टोन कप्तान की वापसी साबित हो सकता है। जी हां, इंग्लैंड के टी20 और वनडे कप्तान इयोन मॉर्गन टीम में वापस आ गए हैं, और दर्शकों को उम्मीद होगी कि वह इंग्लैंड के लिए कुछ अच्छा भाग्य लेकर आएंगे। बाएं हाथ के ये बल्लेबाज इस समय दुनिया में सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे खतरनाक मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों में से एक है, और उन्हें शांत रखना भारत के लिए महत्वपूर्ण होगा। मॉर्गन ने अबतक 97 टी20 मैचों में 2278 रन अपने नाम किए है। 

89

डेविड मलान
भारत में बहुत से लोगों ने डेविड मलान के बारे में नहीं जानते होंगे, लेकिन इंग्लैंड का ये बल्लेबाज वर्तमान में दुनिया के टॉप ऑर्डर टी 20 इंटरनेशनल खिलाड़ियों में से एक है। 2016 में नॉर्थम्प्टन में श्रीलंका के खिलाफ पहले शतक के बाद, मालन टी20 लीगों में सबसे ज्यादा डिमांड वाले खिलाड़ी बन गए है। वह बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग में अन्य टूर्नामेंटों में खेल चुके हैं, डेविड मलान को आईपीएल की नीलामी में पंजाब किंग्स ने चुना है। अब तक 19 टी20 मैचों में वह 855 रन अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें 103 रन नाबाद उनका बेस्ट स्कोर है।

99

बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी ने धमाकेदार 82 रन बनाते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत की थी। इसके बाद अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से भी उन्होंने काफी प्रभाव डाला था। 29 साल के ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में बदलाव की तलाश में होंगे और भारतीय टीम में अश्विन के नहीं होने से स्टोक्स पर सभी की नजरें टिकी हो सकती है। हालांकि अबतक उन्हें ज्यादा टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। 29 मैचों में उन्होंने 358 रन और 16 विकेट अपने नाम किए है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos