सूर्यकुमार यादव
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम को लगातार दो बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव को अब इंटरनेशनल टी20 में भी जगह दी गई है। आईपीएल2020 में शानदार खेल के बाद जब उनका सिलेक्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं हुआ था, तो सिलेक्टर्स पर कई तरह के सवाल भी उठाए गए थे, लेकिन अब ये खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पूरी दमखम से मैदान पर आने को तैयार है। हाल ही में उन्होंने प्रैक्टिस करते अपना वीडियो भी शेयर किया था और लिखा था कि 'ब्लू, बैट और 22 गज, घर जैसा लग रहा है।' उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है। बता दें कि आईपीएल के 101 मैचों में उनके नाम 2024 रन है, जिसमें 79 नाबाद उनका बेस्ट स्कोर है।