मंगलवार को खेली गई भारतीय पारी की बात करें तो इंग्लैंड के 420 रनों के जवाब में भारत 58.1 ओवरों में 192 रन ही बना सका। जिसमें भारत के कप्तान विराट कोहली ने 72 रन, शुभमन गिल ने 50 रन, रोहित शर्मा ने 12, चेतेश्वर पुजारा ने 15, पंत ने 11, सुंदर ने 0, अश्विन ने 9, इंशात शर्मा ने 5 और जसप्रीत बुमराह ने 4 रन बनाए हैं।