स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) ने 227 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड के पहाड़ जैसे 420 रनों के जवाब में भारत केवल 192 रन ही बना सका। भले ही टीम के कप्तान विराट कोहली ने 72 रनों की पारी खेली हो, लेकिन शुभमन गिल के अलावा दूसरी पारी में कोई और हॉफ सेंचुरी भी बन सका। सबसे ज्यादा अगर किसी की पारी की आलोचना हो रही है, तो वो है भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) की। जिन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में सिर्फ एक रन ही बनाया है। सोशल मीडिया पर भी उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है।