स्टाइल के मामले में रोहित-कोहली से आगे है भारतीय टीम के नए कप्तान, देखें हार्दिक पांड्या की लग्जीरियस लाइफ

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच खेली जा रही दो मैचों की टी-20 सीरीज में भारत को पहले मुकाबले में शानदार जीत मिली और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम ने आयरलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। हार्दिक पांड्या ने इस साल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी की थी और पहले ही सीजन अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई थी। कुछ इसी तरह की उम्मीद उनसे आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भी है। रविवार को हुए मैच में भी उन्होंने बेहतरीन कप्तानी के साथ बल्लेबाजी और गेंदबाजी भी की। आइए आज हम आपको दिखाते हैं भारतीय टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या की लैविश लाइफस्टाइल...

Asianet News Hindi | Published : Jun 27, 2022 7:17 AM IST
110
स्टाइल के मामले में रोहित-कोहली से आगे है भारतीय टीम के नए कप्तान, देखें हार्दिक पांड्या की लग्जीरियस लाइफ

भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी अपने खेल के साथ अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है हार्दिक पांड्या, जो स्टाइल के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देते हैं।
 

210

हार्दिक पांड्या का लुक किसी हॉलीवुड स्टार से कम नहीं लगता है। वह हमेशा अपने लुक्स, अपने स्टाइल और अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहते हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपए होती है।

310

हार्दिक की जिंदगी हमेशा से ऐसी नहीं रही है। 11 अक्टूबर 1993 में सूरत में जन्मे हार्दिक पांड्या के पिता की हालत बेहद खराब थी। जब हार्दिक 5 साल के थे तो उनके पिता का काम धंधा चौपट हो गया था। पूरा घर एक टाइम को खाने के लिए मोहताज था। लेकिन उनके पिता ने दोनों बेटों का क्रिकेट खेलना जारी रखवाया और आज उनके दोनों बेटे क्रिकेट में अपने नाम का लोहा मनवा रहे हैं।

410

एक तरफ हार्दिक पांड्या के हाथों में गुजरात टाइटंस के अलावा अब युवा भारतीय टीम की कमान है। तो वहीं उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेला करते हैं।
 

510

हार्दिक पांड्या ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था और इसके बाद से लगातार उनकी परफॉर्मेंस में निखार आता गया। कुछ समय पहले उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद वह कुछ समय के लिए आउट ऑफ फॉर्म जरूर हुए, लेकिन अब वह मैदान पर पूरी तरह से फिट होकर लौट आए हैं।

610

हार्दिक के साथ ही उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक और उनका बेटा अगस्त्य भी अपने पापा की तरह हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं।

710

हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ की बात की जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 77 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत इंडियन प्रीमियर लीग की फीस, बीसीसीआई की सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट्स हैं।
 

810

हार्दिक पांड्या का घर भी बेहद आलीशान है। वैसे तो उनका 6000 स्क्वायर फीट में बना घर वडोदरा में है। इसके अलावा उनके पास मुंबई में भी एक शानदार अपार्टमेंट है। जिसमें प्राइवेट थिएटर से लेकर लग्जरी की हर सुविधाएं मौजूद है।

910

इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या को कारों का भी बहुत शौक है। उनके पास मर्सिडीज-एएमजी जी63, Audi A6 35 TDI सेडान, लैंड रोवर रेंज रोवर, लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO आरडब्ल्यूडी, मिनी क्लबमैन कूपर और जीप कंपस समेत कई कारें हैं।

1010

इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या को कारों का भी बहुत शौक है। उनके पास मर्सिडीज-एएमजी जी63, Audi A6 35 TDI सेडान, लैंड रोवर रेंज रोवर, लेम्बोर्गिनी हुराकैन EVO आरडब्ल्यूडी, मिनी क्लबमैन कूपर और जीप कंपस समेत कई कारें हैं।

यह भी पढ़ें India vs Ireland 1st T20I में नहीं दिखी जम्मू एक्सप्रेस कि वह रफ्तार, केवल 7 बॉलों में सिमट गया डेब्यू मैच

Ranji Trophy 2022: मध्य प्रदेश ने पहली बार जीता रणजी ट्राफी का खिताब, 41 बार के चैंपियन मुंबई को हराया

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos