ये मारा चौका, वो मारा चौका
पाकिस्तान ने एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। जिस वक्त अंतिम ओवर में पाकिस्तान के आसिफ अली ने चौका मारा तो ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ी उछल पड़े। मानों खिलाड़ी कह रहे हों कि ये मारा चौका या वो मारा चौका। भले ही किसी ने मारा चौका लेकिन जीत पाकिस्तान की हुई।