मौका मिलते ही याद आते हैं छोले-भटूरे
फिटनेस फ्रीक विराट कोहली ज्यादा खाने के बजाय दिन भर में कई बार थोड़ा-थोड़ा भोजन करते हैं। इंस्टाग्राम पर आस्क-मी एनीथिंग सत्र में विराट ने कहा कि उनके आहार में बहुत सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, बहुत सारा पालक शामिल होता है। हालांकि जब आराम से भोजन की बात आती है तो वे छोले भटूरे को बेहद पसंद करते हैं। दिल्ली में छोले भटूरे खूब पसंद किए जाते हैं।