स्पोर्ट्स डेस्क: जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए भारतीय क्रिकेटर उमरान मलिक (Umran Malik) की गति को रोकने के लिए उन पर लगातार बयानबाजी की जा रही है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) से लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (shaheen afridi) भी उनकी तेजी गेंदबाजी को देखकर थरथर कांप रहे हैं। ऐसे में उन्हें कुछ और नहीं मिला तो उमरान मलिक के खिलाफ बयानबाजी करना ही शुरु कर दिया। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी को स्लेजिंग का शिकार होना पड़ रहा है। कुछ समय पहले मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी एक समय स्लेजिंग का शिकार होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने किस तरह से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया, आइए हम आपको बताते हैं...