कभी सचिन तेंदुलकर को मिला था घर जाकर दूध पीने का ताना, आज इसी स्लेजिंग से जूझ रहे उमरान मलिक

स्पोर्ट्स डेस्क: जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हुए भारतीय क्रिकेटर उमरान मलिक (Umran Malik) की गति को रोकने के लिए उन पर लगातार बयानबाजी की जा रही है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) से लेकर पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (shaheen afridi) भी उनकी तेजी गेंदबाजी को देखकर थरथर कांप रहे हैं। ऐसे में उन्हें कुछ और नहीं मिला तो उमरान मलिक के खिलाफ बयानबाजी करना ही शुरु कर दिया। हालांकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी को स्लेजिंग का शिकार होना पड़ रहा है। कुछ समय पहले मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया में नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था। इतना ही नहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी एक समय स्लेजिंग का शिकार होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने किस तरह से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया, आइए हम आपको बताते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2022 7:43 AM IST

18
कभी सचिन तेंदुलकर को मिला था घर जाकर दूध पीने का ताना, आज इसी स्लेजिंग से जूझ रहे उमरान मलिक

क्रिकेटरों के साथ आलोचनाओं का दौर हमेशा चलता आया है। जब भी कोई क्रिकेटर आसमान छूने की कोशिश करता है, तो उसके पर काटने के लिए सैकड़ों लोग आ जाते हैं। कुछ इसी तरह से डेब्यू करने से पहले ही भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गति को कम करने की कोशिश की जा रही है।

28

आईपीएल 2022 में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक की गेंदबाजी को देखकर हर कोई अचंभित है। उनके इस खेल को देखकर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला है।
 

38

आईपीएल 2022 में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक की गेंदबाजी को देखकर हर कोई अचंभित है। उनके इस खेल को देखकर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला है।
 

48

इसे साउथ अफ्रीका का डर ही कहा जाएगा कि मैच से पहले बावुमा ने उमरान मलिक को लेकर कहा कि 'आप जितनी तैयारी कर सकते हैं करें लेकिन हमारे पास भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं।' इतना ही नहीं बावुमा ने यह तक कहा कि 'हम उमरान जैसे गेंदबाजों को खेल कहीं बड़े हुए हैं।'
 

58

इसके अलावा पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी के होने वाले दामाद शाहीन शाह अफरीदी ने भी उमरान को लेकर कड़वे बोल बोले। उन्होंने कहा कि 'स्पीड से कुछ नहीं होता, अगर आपके पास लाइन लेंथ और स्विंग नहीं हो।' उन्होंने यह भी कहा कि 'पाकिस्तान और भारत के मुकाबलों में हमेशा पाक की बॉलिंग और भारत की बैटिंग की बात होती है।'

68

बता दें कि उमरान ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है जिन्हें स्लेजिंग का शिकार होना पड़ रहा है। 1989 में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर को भी लोगों के खूब ताने सुनने पड़े थे। जब 16 साल की उम्र में सचिन पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में मैच खेलने गए थे। तब दर्शकों ने पोस्टर पर लिखकर उनका खूब मजाक उड़ाया था और कहा था कि 'दूध पीता बच्चा है, घर जाकर दूध पी।'

78

इतना ही नहीं पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे अब्दुल कादिर ने भी सचिन के पास जाकर उन्हें ताना मारा था कि टबच्चों को तो धो सकता है मेरी बॉल का सामना करके दिखा।ट इसके बाद सचिन ने मुंह से तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके 1 ओवर में 3 छक्के लगाए और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी।

88

अब सचिन की तरह ही उमरान मलिक से भी इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। जब वह 9 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू मैच सकेंगे और अपनी गेंदबाजी का शानदार नमूना एक बार फिर दिखाएंगे।

ये भी देखें IND vs SA: इस एक्टर की बेटी को दिल दे बैठा है भारतीय टीम का नया कप्तान, देखें दोनों की प्यारी लव स्टोरी

इंस्टाग्राम का 'विराट' रिकॉर्ड: 20 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos