पंजाब का गबरू मचाएगा भारतीय टीम में धमाल, कभी क्रिकेट खेलने के लिए मीलों दूर तक साइकिल चलाकर जाता था खिलाड़ी

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) एक ऐसा मंच है, जहां से कई युवा खिलाड़ियों को नेशनल टीम में खेलने का मौका मिला। इसमें हार्दिक पांड्या से लेकर जसप्रीत बुमराह तक शामिल है, जो आईपीएल के जरिए इंटनेशनल क्रिकेट में धमाल मचा रहे है। अब इस लिस्ट में दो युवा खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran malik) और अर्शदीप सिंह (Arshadeep Singh) का नाम भी जुड़ गया है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज (India vs South Africa T20 series) का हिस्सा है। दोनों ही फास्ट बॉलर है। वहीं, अर्शदीप सिंह की बात करें तो इस बार आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी यॉर्कर गेंदबाजी से सभी को खासा इंप्रेस किया था। जिसके चलते उन्हें इस सीरीज में खेलने का मौका दिया जा रहा है। इससे पहले हम आपको बताते हैं अर्शदीप सिंह के स्ट्रगल के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jun 9, 2022 7:22 AM IST

17
पंजाब का गबरू मचाएगा भारतीय टीम में धमाल, कभी क्रिकेट खेलने के लिए मीलों दूर तक साइकिल चलाकर जाता था खिलाड़ी

अर्शदीप सिंह का जन्म 5 फरवरी 1999 को मध्य प्रदेश के गुना में हुआ था। उनके पिता का नाम दर्शन सिंह और मां बलजीत कौर है। उनके पिता भी एक बॉलर थे, जो गुरदासपुर से इंटर स्टेट, कटोच शील्ड खेल चुके हैं।

27

चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान 13 साल की उम्र में अर्शदीप ने अपने स्कूल में क्रिकेट खेलना शुरू किया। उनके क्रिकेट में दिलचस्पी को देखते हुए उनके पिता ने उनका दाखिला चंडीगढ़ की जीएनपीएस 36 क्रिकेट एकेडमी में करवाया।

37

अर्शदीप की मां बताती हैं कि उन्होंने क्रिकेट खेलने के लिए बहुत संघर्ष किया। जब बेटा छोटा था तो रोजाना खरड़ से चंडीगढ़ तक साइकिल से क्रिकेट सीखने के लिए जाता था और सुबह स्कूल के लिए निकलता तो सीधे देर शाम को ही घर लौटता था। 7 सालों तक लगातार बेटे ने कड़ी मेहनत की जिसके चलते उसका अंडर-19 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन हुआ। इस टूर्नामेंट में उन्होंने दो ही मैच खेले लेकिन 3 विकेट अपने नाम किए।

47

अर्शदीप सिंह ने अभी तक सीनियर टीम में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। लेकिन 19 सितंबर 2018 को लिस्ट एक क्रिकेट में उन्होंने डेब्यू किया था और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 9.3 ओवर में 51 रन देकर दो विकेट भी चटकाए थे।
 

57

उनके इसी खेल को देखते हुए दिसंबर 2018 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें 16 अप्रैल 2019 को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला।

67

अर्शदीप सिंह ने अपने आईपीएल के करियर में अब तक 37 मैच में 40 विकेट चटकाए है। वहीं, इस सीजन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया और 14 मैच में 10 विकेट लिए। 

77

पिछले साल अर्शदीप को श्रीलंका के खिलाफ 5 नेट्स गेंदबाजों में से एक के रूप में सिलेक्ट किया गया था। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। अब यह खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना t20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेलने को तैयार है।

यह भी पढ़ें क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, इन 3 टीमों पर भी संकट के बादल, जानें क्या है वजह?

India v/s SA Cricket series: चोटिल कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर, पंत संभालेंगे टीम इंडिया की कमान

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos