ध्वस्त हो गई श्रीलंका की बैटिंग
390 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम शुरू से ही दबाव में रही और 7 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद 22 रन पर श्रीलंका का दूसरा विकेट कुसल मेंडिस के तौर पर गिरा। 9 रन के बाद यानि 31 पर श्रीलंका का तीसरा विकेट धराशायी हो गया। 35 रन पर श्रीलंका ने चौथा विकेट गंवा दिया। 37 पर 5वां विकेट गिरा और इसके बाद ही लगा कि भारत बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है। 39 रन पर 6ठां विकेट गिर गया, 50 रन पर 7वां विकेट गिरा और 1 रन बाद यानि 51 पर श्रीलंका ने 8वां विकेट भी खो दिया। इसके बाद 73 रन पर श्रीलंका ने 9वां यानि आखिरी विकेट खो दिया। इस तरह से भारत ने यह मैच 317 रनों से जीत लिया।