IND V/S SL Series: केएल राहुल-रोहित शर्मा मिस करेंगे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज, जानें क्या है कारण?

India V/S Sri Lanka Series. अगले महीने यानि 3 जनवरी से 15 जनवरी के बीच श्रीलंकाई टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। सूत्रों की मानें तो इस दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उप कप्तान केएल राहुल मौजूद नहीं रहेंगे। दोनों खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के अलग-अलग कारण हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ घरेलू दौरे पर टी20 के लिए भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथ में रहेगी। 
 

Manoj Kumar | Published : Dec 27, 2022 4:21 AM IST / Updated: Dec 27 2022, 09:52 AM IST

15
IND V/S SL Series: केएल राहुल-रोहित शर्मा मिस करेंगे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज, जानें क्या है कारण?

क्यों नहीं खेल पाएंगे रोहित-राहुल
रोहित शर्मा के अंगूठे की चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से उनका आगामी सीरीज में खेल पाना मुश्किल दिख रहा है। माना जा रहा है टीम मैनेजमेंट उन्हें पूरी तरह से ठीक होने के लिए और समय देगा। वहीं केएल राहुल अपनी शादी की तैयारियों में बिजी होंगे जिसकी वजह से उन्हें रेस्ट दिया जा सकता है।

25

2022 में रोहित शर्मा
बीत रहा साल रोहित शर्मा के लिए कुछ खास नहीं रहा क्योंकि इस साल दो टेस्ट में उन्होंने कुल 90 रन बनाए और हाइएस्ट स्कोर 46 का रहा। वहीं कुल 8 वनडे मैचों में रोहित के नाम सिर्फ 249 रन हैं। 76 रन नाबाद उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही। टी20 में रोहित ने 20 मैच खेले और 656 रन बनाए हैं। रोहित 2022 में 1000 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं।
 

35

2022 में केएल राहुल
यह साल केएल राहुल के लिए भी कुछ खास नहीं रहा। कुल 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ 137 रन बनाने वाले केएल राहुल टी20 और वनडे सीरीज में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। एशिया कप हो या फिर टी20 विश्व कप हर टूर्नामेंट में केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा। हालांकि राहुल को मौके खूब मिले हैं।

45

टी20 मैचों में राहुल
केएल राहुल ने कुल 16 टी20 मैच खेले हैं और 434 रन बनाए हैं। राहुल का हाईएस्ट स्कोर 62 रनों का रहा और उन्होंने कुल 9 हाफ सेंचुरी जड़ी है। लगातार ओपनिंग में मौका मिलने के बावजूद केएल राहुल का बल्ला खामोश ही रहा जिसकी वजह से वे आलोचना का शिकार भी हुए।

55

हार्दिक पंड्या को मौका
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के लिए टी20 टीम की कमान हार्दिक पंड्या के हाथ में होगी। बीसीसीआई की प्लानिंग है कि पंड्या को टीम इंडिया की टी20 टीम का कप्तान बना दिया जाए। वहीं वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी रहती है।

यह भी पढ़ें

IND V/S BAN: भारत ने चौथी बार किया बांग्लादेश का क्लीन स्वीप, अश्विन-अय्यर ने 90 साल बाद बनाया गजब का रिकॉर्ड
 


 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos