IND VS SL Series: क्या यह भविष्य के टीम इंडिया की झलक है? इन 5 फैक्ट्स से समझें भारत की पूरी प्लानिंग

India V/S Sri Lanka Series. भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच की सीरीज अगले साल पहले दो सप्ताह में खेली जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है और बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए अलग और वनडे सीरीज के लिए अलग टीम का चयन कर भविष्य की रूपरेखा तय कर दी है। पहली बार भारत की टी20 टीम में टॉप के तीन खिलाड़ी शामिल नहीं है और पहली बार पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों से लैस टी20 टीम तैयार की गई है। वहीं वनडे स्क्वाड की बात करें तो अनुभवी और यंग टैलेंट का बेहतर कांबिनेशन बनाने की कोशिश की गई है। जो कि यह दर्शाता है कि वनडे विश्वकप के लिए टीम को अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है। इन 5 फैक्ट्स से समझते हैं कि क्या है भारत की प्लानिंग...
 

Manoj Kumar | / Updated: Dec 28 2022, 03:03 PM IST
15
IND VS SL Series: क्या यह भविष्य के टीम इंडिया की झलक है? इन 5 फैक्ट्स से समझें भारत की पूरी प्लानिंग

टी20 टीम में युवाओं पर भरोसा
काफी समय के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम को युवा जोश के साथ चुना गया है। इस टीम में अनुभवी की बात करेंगे तो सिर्फ हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ही एक्सपीरियंस प्लेयर हैं। बाकी सभी खिलाड़ी युवा हैं और हाल में उनकी फॉर्म शानदार रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह भविष्य की टी20 टीम तैयार की जा रही है, जो आने कम से कम दो वर्ष के लिए भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।

25

सूर्यकुमार यादव उप कप्तान बने
टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन करने वाले सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है। जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पंड्या के हाथ में होगी। इस टीम में रिषभ पंत या दिनेश कार्तिक की जगह ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर चुना गया है। साथ ही टीम में संजू सैमसन भी शामिल हैं, जो जरूरत पड़ने पर कीपिंग की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।

35

मुकेश कुमार व शिवम मावी को मौका
गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो अर्शदीप सिंह के अलावा उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार को टीम में शामिल किया गया है। यह भी पहली बार है कि टीम में गेंदबाजी की कमान सीधे यूथ के हाथ में होगी। इन गेंदबाजों का टी20 सीरीज में प्रदर्शन की आगे का रास्ता बनाएगी क्योंकि अब संभवतः टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी शामिल नहीं होंगे।

45

वनडे सीरीज की टीम का खाका
बीसीसीआई ने भारत की वनडे सीरीज का चयन करते समय अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बैलेंस बनाने की कोशिश की है। यह टीम क्लिक करती है तो वनडे विश्व कप खेलने वाली टीम का खाका भी यहीं से तैयार होगा। टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और ईशान किशन को शामिल किया गया है।

55

कैसी होगी फ्यूचर की टीम 
एक्सर्ट्स की मानें को टीम में शामिल किए गए 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जो टी20 और वनडे टीम दोनों का हिस्सा हैं। इससे साफ जाहिर है कि यह पांच खिलाड़ी ही टीम के सामने आने वाली बड़ी जिम्मेदारियों को निभाएंगे। इन खिसाड़ियों में हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, ईशान किशन और उमरान मलिक हैं। इन खिलाड़ियों का परफार्मेंस ही भविष्य के टीम इंडिया की नींव रखेगी।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL T20 Series: रोहित-विराट सहित 6 सीनियर्स की छुट्टी, विस्फोटक विकेटकीपर को मौका, ये है नई टीम इंडिया
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos