स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG 3rd test) में भारत ने अंग्रेजों को 10 विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत को सिर्फ 45 रन का लक्ष्य दिया था, इसे भारत ने बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इसके साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की लिस्ट (ICC Test Ranking) में टॉप पर पहुंच गया है। 5 दिन के टेस्ट में भारत ने महज दो दिन में ही इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत के कसीदे पढ़े जा रहे हैं। वहीं, अंग्रेजी खिलाड़ी को खूब ट्रोल किया जा रहा है। आइए आपको दिखाते हैं कि किस तरह मीम्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं...