14 रन बनाते ही बनाया रिकॉर्ड
शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच (IndiaW vs EnglandW) में मिताली राज ने 14 रन बनाते ही शार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने टेस्ट, टी20 और वनडे में मिलाकर अब महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। इसके तहत 11 टेस्ट में उनके नाम 669, 89 टी20 में 2364 और 217 वनडे में 7304 रन हैं। एडवर्ड्स ने 10273 रन बनाए थे। वहीं, मिताली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अबतक कुल 10,367 रन बनाए हैं।