फरवरी 2021
फरवरी में भारतीय क्रिकेट टीम 5 फरवरी से 28 मार्च तक इंग्लैंड की मेज़बानी करेगी। इस महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। इंग्लैंड यहां चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत 5 फरवरी को पहले टेस्ट के साथ होगी। इसके बाद 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। वहीं 23, 26 और 28 मार्च को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।