पूरे साल झमाझम मैच खेलेगी इंडियन क्रिकेट टीम, 2021 फुल शेड्यूल में देखिए कब-कहां रहेंगे खिलाड़ी?

स्पोर्ट डेस्क. Indian Cricket Team 2021 Schedule: नए साल में लोगों के भले ही अभी काम फिक्स हो या न हो लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम पूरे साल बेहद बिजी रहने वाली है। इंडियन टीम का पूरे साल 2021 का शेड्यूल सामने आ गया है। हम आपको बता रहे हैं कि टीम के खिलाड़ी पूरे साल कब और कहां होंगे? कोविड के चलते टीम काफी कम मैच खेल पाई थी लेकिन इस साल खिलाड़ी एक के बाद एक मौदान में रहेंगे। साल 2021 में टीम इंडिया नॉनस्टॉप क्रिकेट मैच में जुटे रहेगी। जनवरी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट खेलेगी। आइये जानते हैं भारतीय क्रिकेट टीम का साल 2021 का फुल शेड्यूल- 

Kalpana Shital | Published : Jan 2, 2021 9:52 AM IST

18
पूरे साल झमाझम मैच खेलेगी इंडियन क्रिकेट टीम,  2021 फुल शेड्यूल में देखिए कब-कहां रहेंगे खिलाड़ी?

जनवरी 2021

 

भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो टेस्ट खेलने हैं। 2021 में भारत को अपना पहला टेस्ट 7 जनवरी में सिडनी में खेलना है, जो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट होगा। इसके बाद 15 जनवरी को टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट खेलेगी।

28

फरवरी 2021 

 

फरवरी में भारतीय क्रिकेट टीम 5 फरवरी से 28 मार्च तक इंग्लैंड की मेज़बानी करेगी। इस महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। इंग्लैंड यहां चार टेस्ट, पांच टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत 5 फरवरी को पहले टेस्ट के साथ होगी। इसके बाद 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। वहीं 23, 26 और 28 मार्च को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

38

अप्रैल-मई 2021

 

अप्रैल और मई में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन हो सकता है। कोरोना महामारी के कारण भले ही आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हुआ था, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली पहले ही साफ कर चुके हैं कि आईपीएल 2021 का आयोजन देश में ही होगा।

48

जून-जुलाई 2021

 

जून-जुलाई में टीम इंडिया श्रीलंका के लिए रवाना होगी। इस दौरे पर भारतीय टीम को पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। हालांकि, अभी इन मैचों की तारीखों का एलान नहीं हुआ है। इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका में ही रुकेगी। क्योंकि श्रीलंका में ही 2021 एशिया कप खेला जाएगा। जुलाई में 2021 एशिया कप का आयोजन होगा, जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी।
 

58

अगस्त-सितंबर 2021

 

अगस्त में भारत को पहले जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि भारतीय टीम जिम्बाब्वे में किस फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी। जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना होगी। इंग्लैंड में भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।

68

अक्टूबर-नवंबर 2021

 

अक्टूबर में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी। 2021 टी20 विश्व कप से पहले भारत अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलेगा। हालांकि, अभी इसका फुल कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।
 

78

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद भारत को 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी भी करनी है। ये टूर्नामेंट नवंबर तक चलेगा। टी20 विश्व कप के खत्म होने के बाद नवंबर में ही न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच और तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

88

दिसंबर 2021

 

साल के अंत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। साउथ अफ्रीका में भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos