सिर पर टोपी और आंखों में काला चश्मा लगाए इस तरह मालदीव में चिल करते नजर आ रहे भारतीय टीम के गब्बर

Published : Aug 10, 2021, 10:16 AM ISTUpdated : Aug 10, 2021, 10:58 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय सीनियर क्रिकेट (Indian cricket team) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका दौरे पर जूनियर क्रिकेट टीम की अगुवाई करने वाले गब्बर यानी कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इन दिनों रेस्ट मोड पर चल रहे हैं। वह इस समय मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। यहां से उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आइए आपको भी गब्बर का धांसू स्वैग...

PREV
16
सिर पर टोपी और आंखों में काला चश्मा लगाए इस तरह मालदीव में चिल करते नजर आ रहे भारतीय टीम के गब्बर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सोमवार को अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह सेलेब्स की हॉट वेकेशन प्वाइंट मालदीव में नजर आ रहे हैं। 

26

इस तस्वीर में शिखर धवन आंखों में चश्मा, शॉर्ट्स और फ्लोरल शर्ट के साथ  सिर पर टोपी लगाएं बहुत हैंडसम लग रहे हैं। उनकी फोटो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में वायरल हो गई और लगभग 2 लाख लोग इसपर अपने रिएक्शन दे चुके हैं।

36

बता दें कि श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज जीतने और टी20 सीरीज हारने के बाद शिखर धवन मुंबई लौट आए यहां से वह अपनी छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव पहुंचे हैं।

46

इन तस्वीरों के साथ ही धवन ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह अपने रूम में ही पूल का मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं। 

56

इन फोटोज को शेयर कर शिखर धवन ने लिखा कि 'रिचार्जिंग और रिफ्रेशिंग। वेकेशन मोड: ON.' बता दें कि मई में आईपीएल स्थगित होने के बाद भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर आई थी। जहां धवन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कप्तान बनाया था।

66

मालदीव में छुट्टियां मनाने के बाद शिखर धवन सितंबर में आईपीएल में एक्शन में नजर आएंगे। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की टीम 8 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। वहीं, टीम के गब्बर ने 8 मैचों में 380 रन बनाए हैं। 

Recommended Stories