क्या अपनी उम्र छुपाने के लिए हमेशा कैप पहनती हैं शिखर धवन की वाइफ, जानें क्या है इसके पीछे का राज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम 27 नवंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पिछले एक हफ्ते से जी तोड़ मेहनत कर रही है। ऐसे में टीम में ओपनिंग प्लेयर्स को लेकर असमंजस की स्थिति बरकरार है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के जोड़ीदार के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) के बीच मुकाबला होगा। शिखर धवन को लेकर एक और सवाल फैंस के मन में रहता है कि आखिर उनकी वाइफ आयशा अधिकतर कैप पहने ही क्यों नजर आती हैं? बता दें कि धवन ने 2012 में ही ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से शादी की है। आइए आज आपको बताते हैं आयशा के बारे में दिलचस्प बातें।

Asianet News Hindi | Published : Nov 23, 2020 3:00 AM IST
111
क्या अपनी उम्र छुपाने के लिए हमेशा कैप पहनती हैं शिखर धवन की वाइफ, जानें क्या है इसके पीछे का राज

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टीम इंडिया के अहम सदस्यों में से एक है। फिलहाल वह इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए अपने ससुराल में मौजूद है। जी हां, ससुराल का मतलब ऑस्ट्रेलिया। दरअसल, शिखर धवन ने 2012 में एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक आयशा मुखर्जी से शादी की है। आयशा धवन से 10 साल बड़ी है।

211
311

बता दें कि आयशा ने पहले एक ऑस्ट्रेलियाई बिजनेसमैन से शादी की थी लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं, रिया और अलियाह।

411

आयशा मुखर्जी एक किकबॉक्सर हैं और अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखती हैं। पति शिखर धवन की हेल्थ को बेहतर बनाने में भी उनका अहम रोल है। 
 

511

धवन की पत्नी काफी स्टाइलिश हैं, लेकिन अधिकतर उन्हें सिर पर टोपी लगाए ही देखा गया है। घर हो या स्टेडियम वह हमेशा कैप पहनती हैं। आखिर उन्हें अपनी कैप से इतना लगाव क्यों है, आइए जानते हैं।

611

आयशा ने बताया था कि  मैं छोटी-छोटी बातों में टाइम खराब नहीं करती हूं। मेरा ध्यान उन बातों पर रहता है जो मेरे लिए जरूरी हैं। मुझे फिटनेस पसंद है, इसलिए मैं हर दिन ट्रेनिंग करती हूं। इसके बाद मेरा पूरा समय परिवार के लिए जाता है। उनका खाना बनाना, घर की सफाई, स्कूल छोड़ने जाना, अपने बिजनेस पर काम करना, बच्चों के साथ खेलना, यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाना ये सब मैं खुद ही करती हूं। इसलिए मैं ड्रेसिंग में या बालों को संवारने में ज्यादा वक्त नहीं खराब करती हूं और कैप पहन लेती हूं।

711

हालांकि आयशा का कैप वाला लुक उन्हें सबसे अलग बनाता है और फैंस को भी उनका स्टाइल काफी पसंद आता है।

811

बता दें कि धवन और आयशा की लव स्टोरी में हरभजन सिंह का बड़ा हाथ रहा था। हरभजन सिंह आयशा के म्यूच्यूयल फ्रेंड थे। दोनों की पहली मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। सोशल नेटवर्किंग साइट पर ही उनकी दोस्ती पहले प्यार और फिर शादी में बदल गई। 

911

2009 में सगाई करने के 3 साल बाद तक धवन और आयशा ने सिर्फ इसलिए शादी नहीं की थी, क्योंकि दोनों चाहते थे कि धवन पहले एक सफल क्रिकेटर बन जाए। इसके बाद 2012 में दोनों ने शादी कर ली।
 

1011

शादी के 2 साल के बाद 2014 में शिखर धवन और आयशा के यहां एक बेटे का जन्म हुआ और उन्होंने उसका नाम जोरावर रखा। आयशा की बेटियां रिया और अलियाह भी धवन के साथ ही रहती हैं।

1111

धवन अपने बच्चों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। वहीं, शिखर धवन की वाइफ आयशा को हमेशा भारतीय क्रिकेटर्स की वाइफ के साथ स्टेडियम में चियर करते हुए देखा जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos