80 करोड़ के इस आलीशान बंगले में रहती है विराट कोहली की लाडली बेटी वामिका, देखें घर की इनसाइड फोटोज

Published : Jun 25, 2022, 08:42 AM ISTUpdated : Jun 25, 2022, 10:27 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं रहे, लेकिन उनकी लीडरशिप क्वालिटी में कमी नहीं आई। उनकी फैन फॉलोइंग भी लगातार बढ़ता जा रही है और तो कोहली भी अपनी लाइफ किसी राजा से कम नहीं जीते हैं। इसकी झलक उनके घर से हमें कई बार देखने को मिलती है। विराट कोहली के और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने कुछ समय पहले ही गुरुग्राम (virushka's house in gurugram) में एक खरीदा है। यह घर बेहद ही खूबसूरत है और इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। तो चलिए आपको दिखाते हैं विरुष्का के इस घर की इनसाइड फोटोज...  

PREV
18
80 करोड़ के इस आलीशान बंगले में रहती है विराट कोहली की लाडली बेटी वामिका, देखें घर की इनसाइड फोटोज

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड और क्रिकेट के बेहतरीन कपल है। यह अपनी लाइफ किसी राजा महाराजाओं से कम नहीं जीते हैं। इसकी झलक उनकी लाइफस्टाइल में साफ नजर आती है।

28

मुंबई में इस कपल का 34 करोड़ से ज्यादा का एक शानदार घर है। इसके अलावा इनके पास गुरुग्राम में भी 80 करोड़ से ज्यादा की कीमत का एक आलीशान बंगला है।

38

बताया जाता है कि जब भी विराट, अनुष्का और वामिका यहां आते हैं तो इसी घर में रहते हैं। इस घर की नेम प्लेट पर भी बाहर कोहली लिखा हुआ है।
 

48

विराट और अनुष्का के इस घर का इंटीरियर डिजाइनर कॉन्फ्लूएंट ने किया है, जो अंदर से बेहद खूबसूरत है। इस घर में कांच की दीवार बनाई गई है।

58

500 गज के इस घर में कई सारे कमरे हैं। कहा जाता है कि वामिका के पैदा होने के बाद यहां पर उसके लिए भी एक स्पेशल टॉय रूम बनाया गया है।
 

68

विराट और अनुष्का के पास कुल 12 सौ करोड़ रुपए की संपत्ति है। जिसमें उनका मुंबई का घर, गुरुग्राम का घर और हरियाणा में कुछ प्रॉपर्टी शामिल है।

78

इतना ही नहीं विराट कोहली के पास दिल्ली में अपना खुद का एक रेस्टोरेंट भी है। जहां जापानी से लेकर साउथ अमेरिकन सहित कई दूसरे तरह के फूड आइटम खाने को मिलते हैं।
 

88

विराट और अनुष्का के काम की बात करें तो इस समय विराट कोहली अपनी टीम के साथ इंग्लैंड में मौजूद है। जहां उन्हें 1 टेस्ट मैच खेलना है। तो वहीं अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली मूवी चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग कर रही हैं। वहीं उनकी बेटी भी उनके साथ मुंबई वाले घर में रह रही है। 

ये भी पढ़ें- बेहद कूल है रोनाल्डो की मां मारिया डोलोरेस, 5 पोती-पोतों के बाद भी है इतनी यंग, देखें फोटो

world aquatics championships के फाइनल में पूल में ही बेहोश हो हई स्विमर, इस तरह बाल-बाल बची जान

Read more Photos on

Recommended Stories