इसके बाद श्रेयस से किसी फैन ने उनके शू कलेक्शन के बारे में पूछा, तो श्रेयस ने जो फोटो शेयर की उसे देखकर फैंस की आंखे खुली रह गई। 50 से ज्यादा जूतों की जोड़ियों के बीच बैठे श्रेयस इस फोटो में अपना जूतों के लिए प्यार दिखा रहे हैं। उनके जूते की कीमत लाखों में है।