ऐसा वैसा नहीं लाखों का है इस खिलाड़ी का शूज कलेक्शन, गले में जूता पहनकर भी दिखे थे अय्यर

Published : Dec 30, 2020, 03:53 PM ISTUpdated : Dec 30, 2020, 03:54 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) एक विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही काफी स्टाइलिश प्लेयर भी हैं। सोशल मीडिया पर भी श्रेयस काफी एक्टिव रहते हैं। उनके फैंस की लिस्ट कुछ 3.6 मिलियन है। उनके हर एक फोटो पर हजारों लोग अपना प्यार लुटाते हैं। श्रेयस वैसे तो काफी लैविश लाइफ जीते हैं, लेकिन उनके जूतों का कलेक्शन उनको और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाता है। हाल ही में उन्होंने अपने शू कलेक्शन के साथ अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें 8-10 नहीं बल्कि 50 से ज्यादा जोड़ी महंगे जूते दिख रहे है। आज हम आपको बताते हैं, श्रेयस अय्यर से जुड़े कुछ किस्से जिसे हर फैन जानना चाहता है। 

PREV
110
ऐसा वैसा नहीं लाखों का है इस खिलाड़ी का शूज कलेक्शन, गले में जूता पहनकर भी दिखे थे अय्यर

मुंबई में जन्मे श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के एक उभरते हुए खिलाड़ी है। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वनडे और टी20 में भारतीय टीम की ओर से मैच खेले थे।

210

फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश लौट आए हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से इंटरेक्ट कर रहे है। हाल ही में उन्होंने गले में महंगे जूतों डाले अपनी फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने नाइक के महंगे जूते नेकलेस की तरह पहने हुए थे।

310

इसके बाद श्रेयस से किसी फैन ने उनके शू कलेक्शन के बारे में पूछा, तो श्रेयस ने जो फोटो शेयर की उसे देखकर फैंस की आंखे खुली रह गई। 50 से ज्यादा जूतों की जोड़ियों के बीच बैठे श्रेयस इस फोटो में अपना जूतों के लिए प्यार दिखा रहे हैं। उनके जूते की कीमत लाखों में है।

410

शूज ही नहीं श्रेयस अय्यर को भी कार का बहुत शौक है, श्रेयस की पसंदीदा कार फरारी है। उनके पास ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसे कंपनियों की कार है।

510

श्रेयस अय्यर ने अपनी पहली कार अंडर 19 क्रिकेट खेल के जो पैसे कमाए थे उससे खरीदी थी और उसका उपयोग वह अभी भी करते हैं। ये कार हुंडई आई20 स्पोर्टज है।

610

वहीं, श्रेयस खाने की भी बहुत शौकीन हैं। उनका फेवरेट रेस्त्रां नॉटिंघम में बना Bombay West Bridgford है। 

710

मुंबई में श्रेयस अय्यर का एक शानदार फ्लैट भी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही लोअर परेल में वर्ल्ड टावर्स में 2,618 वर्ग फुट में फैले एक लग्जरी अपार्टमेंट को 11.85 करोड़ रुपए में खरीदा था।

810

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद वह दुबई के फेम पार्क भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई जानवरों के साथ अपनी फोटोज शेयर की थी, जो खूब वायरल हुई थी।

910

श्रेयस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर से खेलते हैं। इस साल उनकी कप्तानी वाली टीम फाइनल में भी पहुंची थी। लेकिन वह जीत से एक कदम दूर रही और मुंबई इंडियंस ने सीरीज अपने नाम की।

1010

श्रेयस अय्यर एक स्टाइलिश क्रिकेटर है और सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं। 26 साल के श्रेयस अय्यर ट्विटर, इंस्टाग्राम के साथ ही टिक टोक पर भी काफी एक्टिव थे। वे अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल साइट्स पर पोस्ट करते रहते हैं।

Recommended Stories