वडोदरा के इस शानदार घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं हार्दिक, कमरा देखते ही याद आती है टीम इंडिया

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने लॉकडाउन का समय 3 मई तक बढ़ा दिया है। खेल से जुड़े इवेंट पहले ही रद्द हो चुके हैं और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने घर में कैद हैं। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी लंबे समय से अपने घर में कैद हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच पिछले साल खेला था। इसके बाद वो चोट के चलते लंबे समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे और फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनकी भारतीय टीम में वापसी हुआ, पर पहले बारिश और फिर कोरोना के चलते इस सीरीज का एक भी मैच नहीं हो पाया। इसके बाद से ही हार्दिक अपने घर में कैद हैं। उनका यह घर वडोदरा में है। उनके साथ उनके माता पिता और बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी रहते हैं। उन्होंने घर का हर का हर एक कमरा उसमें रहने वाले इंसान की पर्सनालिटी के हिसाब से बनवाया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 17, 2020 8:41 AM IST
110
वडोदरा के इस शानदार घर में लॉकडाउन का समय बिता रहे हैं हार्दिक, कमरा देखते ही याद आती है टीम इंडिया

हार्दिक का घर अंदर से दिखने में काफी खूबसूरत है। इसे इंटीरियर डिजाइनर अनुराधा अग्रवाल ने डिजाइन किया है। 
 

210

उनके घर में सभी मॉर्डन इंटीरियर का सामान उपयोग किया गया है। 
 

310

हार्दिक के घर में परिवार के सभी लोगों के अलावा मेहमानों के लिए भी अलग से खास कमरा बनाया गया है। 
 

410

हार्दिक का कमरा पूरी तरह से नीले रंग का बनाया गया है और इसके अंदर जाते ही आपको टीम इंडिया याद आ जाती है। 
 

510

क्रुणाल पंड्या का कमरा ऑरेंज और पीले रंग से सजा हुआ है। इसमें बेड के सामने एक टीवी लगा हुआ है। 
 

610

उनके घर में एक दीवार दोनों भाइयों की फोटो से सजी हुई है, जिसे देखकर पता चलता है कि इन दोनों के बीच कितना प्यार है। 
 

710

हार्दिक के माता पिता का रूम सिंपल तरीके से सजाया गया है और यह काफी मंहगा है। 
 

810

हार्दिक के घर का डाइनिंग एरिया बहुत ही शानदार तरीके से सजाया गया है। इसे पूरी तरह से क्लासिकल टच देने की कोशिश की गई है। 
 

910

डाइनिंग रूम की दीवारें परिवार की फोटो और सजावटी वालपेपर से सजाई गई है। 

1010

हार्दिक का घर उनकी सुविधा के हिसाब से लग्जरी और आराम का मिक्सचर देता है। उसमें दोनों बातों का ध्यान रखा गया है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos