शादी से पहले इस साधारण घर में रहते थे हार्दिक पंड्या, मिडिल क्लास आदमी की तरह जीते थे लाइफ

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2015 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हार्दिक पंड्या महज 5 सालों में ही कामयाबी की बुलंदी पर पहुंच गए हैं। बड़ौदा से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले हार्दिक पंड्या ने आईपीएल से स्टारडम हासिल किया। अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी वो खूब धमाल कर रहे हैं। हार्दिक के साथ उनके भाई कुणाल पंड्या भी आईपीएल के स्टार प्लेयर हैं। पर क्या आप जानते हैं कि अपनी शादी से पहले हार्दिक और उनके भाई भाई कुणाल पंड्या एक साथ एक ही घर में रहते थे और बहुत ही साधारण लाइफ जीते थे। बता दें कि, आईपीएल में मैच जीतने के बाद दोनों भाइयों ने मुंबई के वर्सोवा में एक 2 बीएचके फ्लैट खरीदा था। हार्दिक के पापा हिमांशु पंड्या ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके दोनों बेटों ने मुंबई में अपना खुद का घर लिया है। मुंबई में ये हार्दिक पंड्या का पहला घर था। आज हम आपको हार्दिक के इस मुंबई फ्लैट की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं...

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 5:52 AM IST
19
शादी से पहले इस साधारण घर में रहते थे हार्दिक पंड्या, मिडिल क्लास आदमी की तरह जीते थे लाइफ

क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने से पहले हार्दिक अपने पेरेंट्स के साथ इस घर में रहते थे। ये फ़्लैट उनकी मां नलिनी पंड्या के नाम से रजिस्टर है।

29


इसके बाद हार्दिक और कुणाल पंड्या ने मुंबई में दो बेडरुम का फ्लैट लिया था। दोनों के पिता हिमांशु पंड्या ने बताया कि वहां रहने का कोई प्लान तो नहीं था,  लेकिन जब भी वो वडोदरा से मुंबई में जाते हैं, तब इसी फ्लैट में रहते हैं।

39

 ये है हार्दिक पंड्या का किचन, जहां पर कभी दोनों भाई एक साथ रहकर खाना बनाया करते थे। हालांकि, अब स्ट्रगल के दौर से दूर हार्दिक एक लैविश लाइफ जीते हैं।

49

फ़्लैट को उसके पिता ने अपने देख-रेख में बनवाया था। इंटीरियर से लेकर सब कुछ एक आम आदमी की जिंदगी को दर्शाता है।
 

59

दोस्तों और परिवार के साथ गपशप मारने के लिए ये था हार्दिक का लिविंग रूम। जहां चाय के साथ ही टीवी पर मैचों का लुत्फ उठाते थे दोनों भाई।

69

हार्दिक पंड्या भगवान में काफी आस्था रखते हैं। हर किसी के घर पूजा करने के लिए एक विशेष स्थान होता है, ठीक उसी तरह हार्दिक के घर में भी पूजा - पाठ के लिए एक छोटा सा मंदिर बनाया था।
 

79

बिल्कुल आम आदमी की तरह ही हार्दिक पंड्या ऐसे बेडरूम में रहते थे। इसे देखते ही आपको अपने घर के बेडरूम की याद आ जाएगी। हालांकि, अब शादी के बाद हार्दिक यहां नहीं रहते हैं।  

89

इस दूसरे बेडरूम में हार्दिक के भाई रहते थे। बेहद नॉर्मल डेकोरेशन वाले इस घर को देख कोई नहीं कह सकता कि यहां  ये स्टार्स रहा करते थे।

99

हाल ही में हार्दिक और नताशा ने एक बेटे को जन्म दिया। दोनों अब अपने बेटे के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो गए हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos