हसीन जहां ने जो वीडियो साझा किया है उसमें उनकी बेटी आयरा राखी बांधती नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड में राखी का गाना भी बज रहा है। गाने के बोल हैं- बहना ने भाई की कलाई पे.... हसीन जहां की धार्मिक पहचान मुसलमान की है और इसी वजह से कुछ लोग उनकी बेटी के राखी वीडियो पर सवाल उठा रहे हैं।