पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी 2009-2010 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे थे। इसके बाद उन्हें 2011-2013 तक पंजाब किंग्स में खेलने का मौका मिला। आईपीएल 2011 में एक मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब के ओपनर पॉल वलथाटी ने 63 गेंदों पर 120 रन की तूफानी पारी खेली थी। हालांकि, वह इस एक मैच के बाद कभी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
(photo source- google)