किसी रॉकस्टार से कम नहीं है इन भाइयों की जोड़ी, फैशन में इस तरह करते हैं एक- दूसरे को कॉपी

Published : Apr 13, 2021, 01:51 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में पंड्या ब्रदर्स (pandya brothers) की तूती बोलती है। हार्दिक पंड्या (hardik pandya) और क्रुणाल पंड्या (krunal pandya) इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल एक ही टीम के लिए खेलते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए दोनों भाइयों ने कई बार बेहतरीन पारियां खेली हैं। मैच के दौरान तो भाई पूरी तरह स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाते है, लेकिन रीयल लाइफ में दोनों ही किसी रॉकस्टार से कम नहीं हैं। हार्दिक का फैशन सेंस तो वैसे ही टॉक ऑफ द टाउन है पर क्रुणाल भी किसी से कम नहीं हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं, दोनों भाइयों के कूल स्वैग वाली 10 तस्वीरें, जिसे देखकर आप भी कहेंगे, कि भाई हो तो ऐसे...

PREV
110
किसी रॉकस्टार से कम नहीं है इन भाइयों की जोड़ी, फैशन में इस तरह करते हैं एक- दूसरे को कॉपी

मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक और कुणाल पंड्या अपने खेल के साथ-साथ अपने स्टाइल के लिए भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। 

210

इन दोनों भाइयों के टीम में होने से मुंबई इंडियंस की टीम काफी मजबूत नजर आती है। इस सीजन भले ही मुंबई की टीम आरसीबी से अपना पहला मैच हार गई, लेकिन 14 अप्रैल को केकेआर से उनका मुकाबला होगा।

310

मैच के साथ - साथ दोनों भाई ऑफ फील्ड भी काफी क्लोज हैं। कई बार एक दूसरे को स्टाइल में दोनों भाई कॉपी करते है और एक जैसे लुक में नजर आते हैं।

410

हार्दिक के साथ ही क्रुणाल अपने भतीजे और हार्दिक के बेटे अगस्त्य से भी काफी क्लोज हैं। हाल ही में ताऊजी संग छोटू पंड्या मस्ती करता नजर आया था।

510

वहीं, हार्दिक भाई के साथ - साथ अपनी भाभी के साथ भी अच्छी बॉन्डिग रखते हैं। इस तस्वीर में हार्दिक और क्रुणाल बेहद कूल नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर पिछले साल आईपीएल के दौरान की है।

610

पंड्या बदर्स कभी बैटिंग, कभी बॉलिंग तो कभी फील्डिंग से मैच पर छाप छोड़ जाते हैं। हाल ही में क्रुणाल पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू किया था।

710

शुरुआत में दोनों भाइयों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था। पंड्या के पिता हिमांशु की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। कई बार ऐसी भी नौबत आई कि हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल को दिन में एक बार ही खाना मिल पाता था।

810

हार्दिक के पिता हिमांशु पंड्या भी क्रिकेट के बड़े फैन थे। दोनों भाइयों का इंटरेस्ट क्रिकेट में देखते हुए उनके पिता ने 5 साल में हार्दिक और 7 साल में क्रुणाल का एडमिशन किरण मोरे की क्रिकेट एकेडमी में करा दिया। बाद में वह बड़ौदा से मुंबई शिफ्ट हो गए थे।

910

सालों मेहनत कर पंड्या ब्रदर्स आज क्रिकेट में एक खास नाम बना चुके हैं। उनके लाखों - करोड़ों फैंस है और दोनों अब खुशहाल जिंदगी जीते हैं।

1010

दोनों के अबतक के आईपीएल करियर की बात की जाए तो, हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के लिए अबतक 81 मैच में 1362 रन बनाए है, जिसमें 91 उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं, उन्होंने 81 मैच में 42 विकेट भी लिए है। क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में अबतक 72 मैच में 1007 रन बनाए है, जिसमें 86 उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने 47 विकेट भी चटकाए है। 

Recommended Stories