दोनों के अबतक के आईपीएल करियर की बात की जाए तो, हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के लिए अबतक 81 मैच में 1362 रन बनाए है, जिसमें 91 उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं, उन्होंने 81 मैच में 42 विकेट भी लिए है। क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में अबतक 72 मैच में 1007 रन बनाए है, जिसमें 86 उनका बेस्ट स्कोर है। उन्होंने 47 विकेट भी चटकाए है।