स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) की टीम धाक जमाए पहले नंबर पर काबिज है और प्लेऑफ मैच के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। इस टीम में धुरंधरों की सेना है। एक तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तो दूसरी और रवींद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी हैं। हालांकि, मौजूदा टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara ) को अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन यह बल्लेबाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनकी बेटी कभी अपने पापा को नेलपेंट लगाती तो कभी उनका हाथ था में दिख रही हैं। आइए आज आपको दिखाते हैं पुजारा की बेटी की 10 सबसे क्यूट फोटोज...
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 90+ रन बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा को अभी तक आईपीएल 2021 में खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन फिर भी उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर है।
210
चेतेश्वर पुजारा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 13 फरवरी 2013 को अपनी दोस्त पूजा पाबरी (Puja Pabari) से शादी की और शादी के बाद से ही उनका करियर ग्राफ तेजी से बढ़ा।
310
22 फरवरी 2018 में पुजारा और पूजा के घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम उन्होंने अदिति (Aditi Pujara) रखा। सोशल मीडिया पर पुजारा अक्सर अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।
410
हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी बेटी के साथ 1 तस्वीर शेयर की है। जिसमें उनकी नन्ही परी अपने पापा को नेलपेंट लगाती नजर आ रही हैं। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत पसंद की गई।
510
इसके साथ ही रविवार को डॉटर्स डे के मौके पर भी उन्होंने अपनी बेटी के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी और लिखा कि हम धन्य हैं बेटी पाकर जिसने हमारे जीवन को रोशन किया।
610
इस फोटो में पुजारा की बेटी बेहद ही क्यूट लग रही है। एक फोटो में अदिति प्यारी सी स्माइल कर रही है, तो दूसरी फोटो में उन्हें गोद में लिया हुआ है।
710
ये देखें पूजा और पुजारा की बेटी की पहले और अब की फोटो। कैसे 3 साल में अदिति इतनी बदल गई और अबतक डॉक्टर बनकर अपने पापा की इलाज भी कर लेती हैं।
810
पापा बेटी की यह तस्वीर है जिसने भी देखी वह इसे लाइक करने से पीछे नहीं रहा। पुजारा के टीम पार्टनर अजिंक्य रहाणे से लेकर 58 हजार से ज्यादा लोग उनकी इन फोटोज को लाइक कर चुके हैं।
910
बता दें कि पुजारा की फैमिली उनके साथ इंग्लैंड दौरे पर भी साथ थीं। जहां से वो लगातार उनके साथ अपनी फोटोज शेयर करते थे। हालांकि, बीच में उनकी वाइफ पूजा अपनी बेटी के साथ वापस इंडिया आ गई थी लेकिन अब वह अपने पति को चीयर करने के लिए यूएई में मौजूद हैं।
1010
सोमवार को ही पुजारा ने अपने परिवार के साथ फैमिली फन करती हुई तस्वीर शेयर की है। जिसमें पूजा- पुजारा और अदिति बोट पर राइड करते नजर आ रहे हैं।