स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया, लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी की बात हो रही है, तो चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की। जिन्होंने ना सिर्फ इस सीजन बल्कि पिछले सीजन भी अपनी इनिंग्स से सबका दिल जीता था। 2021 के फाइनल मुकाबले में 32 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड ने इस साल एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप के हकदार बनने वाले खिलाड़ी बने हैं...