कंजी आंखे-सुनहरे बाल, इतनी खूबसूरत हैं दीपक की होने वाली दुल्हनियां, स्टाइल में देती है बड़ी एक्ट्रेसेस को मात

स्पोर्ट्स डेस्क : कहते है ना प्यार और उसका इजहार जगह देखकर नहीं होता। कुछ ऐसा ही हुआ गुरुवार को जब आईपीएल 2021 में मैच हारने के बाद भी सीएसके के खिलाड़ी ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपने प्यार का इजहार किया। दरअसल, गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच के बाद स्टैंड्स में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड के पास गए और फिल्मी स्टाइल में घुटनों के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया। जया (Jaya Bhardwaj) ने भी देर नहीं लगाई और उनका प्रपोजल स्वीकार कर लिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं, कि जया भारद्वाज है कौन? तो चलिए आज आपको मिलवाते हैं, दीपक चाहर की होने वाली दुल्हनियां से....

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2021 2:30 AM IST
18
कंजी आंखे-सुनहरे बाल, इतनी खूबसूरत हैं दीपक की होने वाली दुल्हनियां, स्टाइल में देती है बड़ी एक्ट्रेसेस को मात

दीपक चाहर की मंगेतर का नाम जय भारद्वाज है। वह बिग बॉस फेम सिद्धार्थ भारद्वाज की बहन हैं।  सिद्धार्थ भारद्वाज (Siddharth Bhardwaj) वीजे, मॉडल है और उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 2 जीता है।
(photo Source- Instagram)
 

28

सिद्धार्थ की बहन कोई बॉलीवुड स्टार नहीं हैं, लेकिन वह अपने भाई के जरिए फिल्म इंडस्ट्री से काफी करीब से जुड़ी हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर ही कम ही एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर  कुछ 1070 फॉलोअर्स हैं और उनका अकाउंट भी प्राइवेट है।
(photo Source- Instagram)

38

जया भारद्वाज के दिल्ली की रहने वाली है और वहीं एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती है। लेकिन खूबसूरती में वह बड़ी- बड़ी एक्ट्रेस को मात देती हैं। उनका गोरा रंग, कंजी आंखे और सुनहरे बाल उन्हें सबसे अलग बनाते हैं।
(photo Source- Instagram)
 

48

बता दें कि जया आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दीपक के साथ यूएई में ही है और सीएसके के बायो बबल का हिस्सा हैं। वह मैच के दौरान उन्हें चीयर करने आती हैं।
(photo Source- iplt20.com)

58

दीपक अपनी गर्लफ्रेंड को प्लेऑफ के मैच के दौरान प्रपोज करना चाहते थे, इसके लिए उन्होंने धोनी से बात की थी। लेकिन माही ने दीपक को लीग मैचों के दौरान ही ऐसा करने को कहा, जिसके बाद उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान जया को प्रपोज किया। ये देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रह और अंगुठी पहनने के बाद वह दीपक के गले लग गईं।
(photo Source- Instagram)

68

दीपक और जया के घरवाले भी उनके रिश्ते से बहुत खुश हैं। दीपक के पिता लोकेंद्र चाहर ने बताया कि उन्होंने टीवी पर उन्होंने अपने बेटे को देखा- कि किस तरह उन्होंने जया को प्रपोज किया। उन्होंने बताया कि दीपक के फैसले से पूरा परिवार खुश है। हालांकि, दोनों की शादी की तारीख अभी तय नहीं हुई है। जल्द ही दोनों परिवार मिलकर शादी की तारीख तय करेंगे।
(photo Source- Instagram)

78

दीपक के प्रपोजल के बाद चेन्नई की टीम ने भी दोनों के लिए पार्टी दी। जहां दोनों ने केक काटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान धोनी की वाइफ साक्षी ने जया को लगाया और सीएसके परिवार में स्वागत किया।
(photo Source- Instagram)
 

88

दीपक के आईपीएल करियर की बात की जाए, तो इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए है। वहीं, 6 साल के आईपीएल करियर में उन्होंने 61 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किए है। 
(photo Source- Instagram)

ये भी पढ़ें- पहले शर्माए, कुछ झिझके... देखिए वो Video जब दीपक चाहर ने मैदान में घुटनों के बल बैठ GF को किया प्रपोज

फोटोज में देखें किस तरह IPL के दूसरे फेज में चहल की वाइफ ने लगाया ग्लैमर का तड़का, 1-1 फोटो पर मिले लाखों LIKE

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos