- Home
- Sports
- Cricket
- फोटोज में देखें किस तरह IPL के दूसरे फेज में चहल की वाइफ ने लगाया ग्लैमर का तड़का, 1-1 फोटो पर मिले लाखों LIKE
फोटोज में देखें किस तरह IPL के दूसरे फेज में चहल की वाइफ ने लगाया ग्लैमर का तड़का, 1-1 फोटो पर मिले लाखों LIKE
- FB
- TW
- Linkdin
गुरुवार को धनाश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का झंडा हाथ में पकड़े टीम को चीयर करती नजर आ रही है। इस मैच में भले ही आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनके पति युजवेंद्र चहल ने शानदार बॉलिंग की और 4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट भी चटकाया।
(photo source- Instagram)
इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने लिखा- 'हम जीतना पसंद करते हैं, हम नुकसान भी उठा सकते हैं, लेकिन सबसे बढ़कर हम खेलना और बढ़ना पसंद करते हैं..' धनाश्री की ये फोटोज 1 घंटे में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और डेढ़ लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
(photo source- Instagram)
इससे पहले 3 अक्टूबर को पंजाब किंग्स के साथ हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुकाबले में आरसीबी ने 6 रन से मैच अपने नाम किया था। इस दौरान धनाश्री वर्मा स्टैंड्स में बैठी हुई नजर आई थीं। ब्लू कलर की छोटी सी ड्रेस पहनी वह बहुत खूबसूरत लग रही थी।
(photo source- Instagram)
आरसीबी के हर मैच में युजवेंद्र चहल की वाइफ स्टेडियम में बैठी अपनी टीम को सपोर्ट करती नजर आती हैं। 29 सितंबर को राजस्थान रॉयल्स के साथ हुए मुकाबले में भी वह पीले रंग का बेल बॉटम पैंट और शर्ट पहने काफी कूल लग रही थी।
(photo source- Instagram)
26 सितंबर को मुंबई इंडियंस के साथ हुए मैच में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 54 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। इस दौरान धनाश्री वर्मा सिर पर हैट लगाए और छोटी सी स्कर्ट पहने दिखी थीं।
(photo source- Instagram)
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के आरसीबी के पहले मैच में भले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा हो और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट से उन्हें करारी शिकस्त दी हो, लेकिन मैदान के बाहर चहल की वाइफ ग्लैमर का तड़का जरूर लगाती नजर आई थी।
(photo source- Instagram)
यूएई में आईपीएल के दौरान ही धनाश्री वर्मा ने 27 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाया था। इस दौरान उन्होंने अपने पति के साथ ग्रांड पार्टी की थी। अपने बर्थडे पर वह गुलाबी रंग की इस प्यारी सी ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
(photo source- Instagram)
ये भी पढ़ें- चक दें गर्ल से पहले इस लड़की को डेट करता था ये दिग्गज बॉलर, फिर इस तरह राजकुमारी के प्यार में हुए क्लीन बोल्ड