पिता को गले लगाकर रोती नजर आईं इस खिलाड़ी की बेटी, टीम बोली हम रखेंगे आपके पापा का ख्याल

Published : Apr 02, 2021, 08:06 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL2021) के लिए सभी क्रिकेटर्स अपनी-अपनी टीम के पास पहुंचने लगे है। विदेशों से भी खिलाड़ी भारत आ गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और आईपीएल स्टार डेविड वॉर्नर (David Warner) भी सनराइजर्स हैदराबाद के स्कॉड को ज्वाइन करने रवाना हुए। कोरोना के चलते इस बार वह अपने परिवार के साथ इंडिया नहीं आए, ऐसे में पिता के जाते समय उनकी बेटी गले लगकर रोती नजर आईं। जिसपर एसआरएच ने ट्वीट कर लिखा कि हम आपके पापा का ख्याल रखेंगे। आइए आपको भी दिखाते हैं पापा और बेटियों की ये प्यारी सी फोटो....

PREV
18
पिता को गले लगाकर रोती नजर आईं इस खिलाड़ी की बेटी, टीम बोली हम रखेंगे आपके पापा का ख्याल

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया से भारत आ गए। SRH अपना पहला मैच 11 अप्रैल को केकेआर के साथ बेंगलुरु में खेलेगी।

28

इस बीच वार्नर की पत्नी कैंडिस (Candice Warner) ने सोशल मीडिया पर वॉर्नर विदाई की तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें उनकी दोनों बेटियां उन्हें गले लगाकर गुड बॉय कहती नजर आ रही हैं।

38

फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा कि 'अलविदा डैडी वी लव यू। @SunRisers तैयार हो जाओ, डेविड वॉर्नर आने वाले हैं! # IPL2021 #OrangeArmy।' 

48

उनके इस पोस्ट पर सनराइजर्स की फ्रैंजाइजी ने ट्वीट किया और लिखा कि 'जल्द ही मिलते हैं, कप्तान। हम उनकी अच्छी देखभाल करेंगे, @ CandiceWarner31।'

58

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज की 2 बेटियां हैं, जिनका नाम इंडी और आइवी मे वॉर्नर है। उनकी बड़ी बेटी इंडी विराट कोहली की बड़ी फैन हैं।अक्सर उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।

68

वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर अपनी वाइफ के साथ भी एक फोटो शेयर की थी और लिखा था कि 'कुछ महीनों के लिए हमारी आखिरी वाइन, घर पर क्वालिटी बिताकर अच्छा लगा, लेकिन यह बैग पैक करने और भारत के लिए निकलने का समय है। लव यू लॉट डार्लिंग @ candywarner1 #cricket #ipl #india #missyou।'

78

बता दें कि पिछले साल वार्नर की अगुवाई वाली एसआरएच ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाबी हासिल की, लेकिन टीम को क्वालिफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स से हार का सामना करना पड़ा था।

88

इस बार एसआरएच की टीम में डेविड वॉर्नर (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, जेसन होल्डर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, केदार जाधव, खलील अहमद, मनीष पांडे, जेसन रॉय, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, प्रियम गर्ग, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्दार्थ कौल, टी नटराजन, विजय शंकर, विराट सिंह और ऋद्धिमान साहा शामिल हैं।

Recommended Stories