ईशान किशन से पहले 4 और खिलाड़ी रच चुके हैं IPL में इतिहास, इस बल्लेबाज ने तो 14 बॉल में जड़ दी थी फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में शुक्रवार को हुए धमाकेदार मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने भले ही सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 42 रनों से जीत दर्ज की हो, लेकिन टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अधूरा रह गया। हालांकि, इस मैच में युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) ने रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने महज 16 बॉलों में अपना अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वह आईपीएल के इतिहास में फास्टेस्ट फिफ्टी लगाने वाले 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में आ गए हैं। उनसे पहले चार और बल्लेबाज हैं। जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज 50 रन पूरे किए हैं। आइए आज आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर कौन सा खिलाड़ी है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 4:59 AM IST
16
ईशान किशन से पहले 4 और खिलाड़ी रच चुके हैं IPL में इतिहास, इस बल्लेबाज ने तो 14 बॉल में जड़ दी थी फिफ्टी

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने 8 अप्रैल 2018 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 14 बॉलों पर 50 रन पूरे किए थे। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके की मदद से 51 रन बनाए थे।
(photo Source- Google)

26

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज बल्लेबाज रहे यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 24 मई 2014 को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 15 बॉलों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। इस दौरान अपनी पारी में उन्होंने 7 छक्के और 5 चौकों की मदद से 72 रन बनाए थे।
(photo Source- Google)

36

कोलकाता नाइट राइडर्स का एक और दिग्गज बल्लेबाज इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। वेस्टइंडीज के धाकड़ प्लेयर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने 7 मई 2017 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 15 बॉलों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया था। अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 54 रन बनाए थे।
(photo Source- Google)
 

46

आईपीएल में किसी बड़े रिकॉर्ड की बात और उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के उप कप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) का जिक्र ना हो, ऐसा भले कैसे हो सकता है। फास्टेस्ट फिफ्टी बनाने की लिस्ट में भी उनका नाम चौथे नंबर पर है। सुरेश रैना ने 30 मई 2014 को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 16 गेंदों पर 50 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने छह छक्के और 12 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली थी।
(photo Source- Google)
 

56

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हाल ही में 8 अक्टूबर 2021 को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 16 बॉलों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने 4 छक्के और 11 चौकों की मदद से 84 रन बनाए।
(photo Source- Google)

66

ईशान के बाद पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) आते हैं। वह जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे तो उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 बॉलों पर 50 रन जड़े थे। अपनी पारी में उन्होंने 17 छक्के और 13 चौकों की मदद से 175 रन बनाए थे जो आईपीएल के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा निजी स्कोर है।
(photo Source- Google)

ये भी पढ़ें- IPL2021, SRH vs MI: मुंबई ने हैदराबाद को 43 रनों से हराया, ईशान व सूर्यकुमार की धुआंधार बैटिंग

कप्तानों को पछाड़ आगे निकले युवा खिलाड़ी, IPL के दूसरे चरण में फेल रहे ये 6 कैप्टन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos