एमए चिदंबरम स्टेडियम स्टेडियम में भारत के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने साल 2008 में ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने 304 गेंदों पर 319 रन बनाए थे। सहवाग ने अपने 300 रन महज 278 गेंदों पर पूरे कर लिए थे। बता दें कि, इससे पहले सहवाग ने अपना पहला तिहरा टेस्ट शतक (309) पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में लगाया था।