कोई नीले बाल लेकर पहुंचा IPL, तो किसी ने किया ऊबर कट, देखें इन खिलाड़ियों की अनोखी हेयर स्टाइल

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता है। खेल के साथ-साथ ये लीग ग्लैमर से भी भरपूर होती है। ग्लैमर का मतलब सिर्फ खिलाड़ियों की पत्नियां या गर्लफ्रेंड ही नहीं, बल्कि आईपीएल में ग्लैमर का तड़का खिलाड़ी भी लगाते हैं। जी हां, इस लीग के दौरान हर साल प्लेयर्स अनोखे हेयर स्टाइल के साथ नजर आते हैं। इस लिस्ट में हम सबसे प्यारे धोनी से लेकर कई  खिलाड़ी भी हैं। आइए आपको दिखाते हैं, कि इस बार साढ़े चार महीने के ब्रेक के बाद कौन से क्रिकेटर नए हेयर स्टाइल (Hairstyle) के साथ मैदान पर लौटे हैं...

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2021 2:38 AM IST / Updated: Sep 26 2021, 08:11 AM IST

19
कोई नीले बाल लेकर पहुंचा IPL, तो किसी ने किया ऊबर कट, देखें इन खिलाड़ियों की अनोखी हेयर स्टाइल

दिल्ली कैपिटल्स के पावर हीटर शिमरोन हेटमायर के बालों ने मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है। हेटमेयर को अपने बालों को अलग तरह से कलर करना पसंद है। आईपीएल 2021 के पहले सीजन में उनके बालों का रंग सुनहरा था। अब उन्होंने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी के कलर जैसा ब्लू कलर अपने बालों को करवाया है।

29

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल के हर सीजन में एक अलग हेयर स्टाइल के साथ नजर आते हैं। आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन की शुरुआत से कुछ हफ्ते पहले उन्हें सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अलीम हकीम से नया हेयरस्टाइल करवाया था। धोनी के नए हेयर स्टाइल ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उन्होंने अपने बालों को ऊबर कट दिया था।

39

हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट और मुंबई इंडियंस में एक और स्टाइलिश क्रिकेटर हैं। धोनी का हेयर स्टाइल इंटरनेट पर वायरल होने के तुरंत बाद, उन्होंने भी हेयर स्टाइलिस्ट अलीम हकीम से हेयर कट लिया। हालांकि चोट के कारण वह अभी तक मैदान पर नहीं लौटे हैं, लेकिन उनका नया हेयरस्टाइल और दाढ़ी लुक काफी फेमस हो गया है।

49

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान और युवा भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के कारण मौजूदा आईपीएल के पहले दौर में नहीं खेले। हालांकि, वह दूसरे चरण से पहले ठीक हो गए है और लीग में जबरदस्त वापसी की है। इसके साथ ही उन्होंने नया हेयर स्टाइल किया है। उन्होंने सामने के बालों को ग्रे कलर से हाईलाइट करवाया है। 

59

केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज माना जाता है। इस बार उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है और अपने बालों को छोटा करवाकर टॉप को गोल्डन कलर दिया है।
 

69

केकेआर के स्टार प्लेयर 'रसेल मैसेल', आंद्रे रसेल का स्टाइल हमेशा ही अलग होता है। वह अक्सर अपना हेयरस्टाइल बदलते रहते हैं। सितंबर में आईपीएल के दूसरा सीजन शुरू होने से पहले रसेल ने ब्लॉन्ड कलर करवाया था।

79

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के एक और बल्लेबाज नितीश राणा ने नया हेयर स्टाइल किया है। सिर के पिछले हिस्से के बालों में उन्होंने दिल का आकार बनवाया है, जिसका रंग उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर की जर्सी का रंग पर्पल जैसा है।

89

आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के दिग्गज एबी डिविलियर्स अपने लुक के साथ बहुत ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करते हैं। हालांकि, इस बार आईपीएल (IPL 2021) में वह भी नए हेयरस्टाइल में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पोनीटेल की और इसे देख आरसीबी के फैंस काफी उत्साहित हैं।
 

99

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज सचिन बेबी ने हेटमेयर और नितीश राणा जैसे हेयर स्टाइल के साथ अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अपने प्यार का इजहार किया है। नए हेयरस्टाइल में उनके सिर के एक तरफ 'RCB' अक्षर हाइलाइट किया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos