इस खिलाड़ी ने दिया ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब, बताया क्यों कहा जाता आईपीएल का बिग बैश

स्पोर्ट्स डेस्क : कई सालों से पंजाब के लिए आईपीएल खेल रहे ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को इस साल उनकी टीम ने रिलीज कर अपनी टीम से बाहर कर दिया था, क्योंकि पिछले कुछ समय से मैक्सवेल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इस हीरे की परख पंजाब ने तो नहीं की, लेकिन विराट कोहली की टीम आरसीबी (Royal Challengers Bangalore) ने उन्हें अपनी स्कॉड में शामिल किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकार अपनी टीम में शामिल किया था। इसके बाद से वह काफी चर्चा में हैं, लेकिन बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ इस खिलाड़ी ने ना सिर्फ बेहतरीन कमबैक किया बल्कि ये भी बता दिया की क्यों उन्हें आईपीएल का बिग बैश कहा जाता है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 2:57 AM IST

19
इस खिलाड़ी ने दिया ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब, बताया क्यों कहा जाता आईपीएल का बिग बैश

अच्छी फॉर्म के मायने
आईपीएल की परफॉर्मेंस क्रिकेटरों के लिए काफी मायने रखती है। बेहतरीन फॉर्म उन्हें और उनकी टीम को आगे बढ़ने में मदद करती है, जबकि खराब फॉर्म उनके साथ-साथ पूरी टीम का नुकसान करती हैं।

29

रन मशीन मैक्सवेल
लंबे समय से ट्रोलर्स के ताने सुन रहे है ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन अपने दूसरे मैच में ही दिखा दिया कि एक खिलाड़ी की फॉर्म खराब हो सकती है, लेकिन वो खिलाड़ी नहीं। उन्होंने इस मैच में शानदार कमबैक किया और आरसीबी के लिए रन मशीन का काम किया।

 

39

मैन ऑफ द मैच बने मैक्सी
इस मैच में उन्होंने 41 बॉलों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके क्रीज पर होने के चलते ही आरसीबी की टीम 150 रनों का टारगेट हैदराबाद को दे पाई। जिसके बाद बेंगलुरु ने 6 रन से ये मैच जीत लिया और मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
 

49

5 साल बाद लगाई फिफ्टी
इतना ही नहीं 5 साल बाद मैक्सवेल ने आईपीएल में अर्धशतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में फिफ्टी लगाई थी। इस सीजन 2 मैचों में उन्होंने अपने नाम 98 रन कर लिए है। जबकि पिछले साल मैक्सवेल का पिछला आईपीएल सीजन भी बेहद खराब गया था।

59

पिछला साल था निराशाजनक
बता दें कि मैक्सवेल के बल्ले से पिछले साल एक भी छक्का नहीं लगा था। 18 मैचों में वह सिर्फ 108 रन ही बना पाए थे और 3 विकेट अपने नाम किए थे। शायद यहीं कारण था कि इस साल प्रीति जिंटा की टीम ने उन्हें अपने स्कॉड से रिलीज कर दिया था।

69

आरसीबी की होप हैं मैक्सवेल
हालांकि, 13 साल से जीत का सूखा झेल रही आरसीबी की टीम ने इस साल ऑस्ट्रेलिया का शानदार ऑलराउंडर मैक्सवेल को शायद इसलिए टीम में शामिल किया होगा, कि उनके जीत का सूखा आईपीएल के 14वें सीजन में खत्म हो जाए। मैक्सवेल ने भी टीम में आकर सभी का मुंह बंद करवा दिया।

79

सोशल मीडिया पर छाए बिग बैश
आईपीएल के बिग बैश कहे जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल की शानदार परफॉरमेंस के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम्स वायरल किए जा रहे है। इस तरह की फोटो शेयर कर लिखा जा रहा है कि मैक्सेवल पंजाब की टीम में कैसे थे और अब आरसीबी की टीम में कैसे हैं।

89

टीम मेट भी उड़ा चुके है मजाक
आईपीएल ऑक्शन के तुरंत बाद उनकी निराशाजनक परफॉर्मेंस के बाद खुद उनके टीम मेट डेविड वॉर्नर ने उनकी चुटकी ली थी। वॉर्नर ने कहा था कि आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के नतीजे खराब नहीं रहे। हैरानी की बात ये है कि एक टीम आपको रिलीज करती है और दूसरी टीम आपको पहले से ज्यादा कीमत पर खरीद लेती है। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने कहा था कि पिछले सीजन में मैक्सवेल ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया इसके बावजूद वो बड़ी कीमत पर बिके, जो हैरान करने वाला है।

99

ऐसा रहा मैक्सी का आईपीएल करियर
भले ही कुछ समय से मैक्सवेल का बल्ला शांत रहा हो, लेकिन उन्होंने आईपीएल के 84 मैचों मे 1603 रन अपने नाम किए है, जिसमें 95 उनका बेस्ट स्कोर है। वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 84 मैचों में 780 रन देकर 19 विकेट झटके है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos