हाल ही में, हार्दिक ने एक रोल्स रॉयस कलिनन में टैंक टी शर्ट, एक टोपी और चश्मा पहने हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी। इन फोटोज में सभी की नजर उनकी घड़ी पर टिक गई। दरअसल, उन्होंने हाल ही में Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 ब्रांड की घड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है।