2 महीने बाद मायके से पति के पास लौटी हार्दिक की पत्नी, इस तरह हुआ Natasa Stankovic का स्वागत

स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले 2 महीने से अपने बीवी बच्चे से दूर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)आखिरकार अपने परिवार से मिले।  दरअसल नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic)  शुक्रवार को अबू धाबी पहुंची, जहां पहले से उनके पति हार्दिक पांड्या अपनी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ मौजूद है। इस दौरान नताशा के वहां पहुंचने के बाद MI ने उन्हें ग्रैंड वेलकम दिया और उनका और जूनियर पांड्या का जोरदार स्वागत किया। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह हार्दिक और नताशा की मुलाकात हुई...

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2021 2:40 AM IST / Updated: Sep 11 2021, 12:23 PM IST
17
2 महीने बाद मायके से पति के पास लौटी हार्दिक की पत्नी, इस तरह हुआ  Natasa Stankovic का स्वागत

मुंबई इंडियंस  के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या आईपीएल (IPL2021) के दूसरे चरण के लिए पिछले कुछ दिनों से अबू धाबी में हैं। इस दौरान शुक्रवार को उन्हें सरप्राइस दिया गया नताशा और अगस्त्य मिलो दूर उनसे मिलने अबू धाबी पहुंच गए। जिसकी तस्वीर मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशल पेज पर भी शहर की और लिखा 'वेलकम होम नताशा और हमारे अपने जूनियर पांड्या।'

27

इस फोटोज पर फैंस ने भी मजेदार कमेंट किए। 1 यूजर ने लिखा कि 'अब देखों हार्दिक भाई की बल्लेबाजी भाई आग लगा देगा आग।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आईपीएल में अब और मजा आएगा।'

37

2 महीने बाद अपने परिवार को देख हार्दिक की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा और हार्दिक ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर दोनों के वेलकम की यह तस्वीर शेयर की है। वहीं नताशा ने भी इंस्टा स्टोरी के जरिए अबू धाबी की तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

47

बता दें कि पिछले कुछ समय से नताशा स्टेनकोविक सर्बिया में अपने मम्मी पापा के घर पर थी। जहां से वह आए दिन अपनी और बेटे अगस्त्य की तस्वीरें शेयर करती रहती थी।

57

वहीं, हार्दिक पिछले कुछ समय से अपने क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं। आईपीएल में आने से पहले वह भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए वनडे और टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे। हालांकि फाइनल टी20 मैच से पहले उनके भाई के कोरोनावायरस संक्रमित पाए जाने के कारण उन्हें टी20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन उसके बाद से लगातार वह आईपीएल के दूसरे चरण की प्रैक्टिस कर रहे हैं।

67

इससे पहले पिछले साल भी जब नताशा की डिलीवरी हुई थी तो भी वह लगभग 5 महीने तक अपने पति से दूर रही थी और इस बार भी 2 महीने से दोनों एक दूसरे से अलग थे। लेकिन हार्दिक और नताशा दूर होने के बाद भी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट रहते है और एक दूसरे की फोटो शेयर कर बताते रहते हैं कि उन्हें उनकी कितनी याद आती है।

77

आईपीएल के पहले चरण में हार्दिक की पत्नी नताशा पहली बार आईपीएल के सीजन में उनके साथ नजर आई थी। लेकिन मई में कोरोनावायरस के चलते आईपीएल का 14 सीजन स्थगित कर दिया गया था, जिसके दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होने वाली है। पहला मैच हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- T20 WC से बाहर हुए चहल लेकिन उनकी वाइफ धनाश्री को सोशल मीडिया पर क्यों किया जा रहा ट्रोल, जानें...

इतनी हॉट है गेल से लेकर ब्रावो तक की वाइफ, देखें वेस्टइंडीज के 8 खिलाड़ियों की बीवियों का ये दिलकश अंदाज

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos