पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी, किसने जड़ा है शतक तो किसी की बॉलिंग में है दम

स्पोर्ट्स डेस्क. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम की कप्तानी विराट कोहली करेंगे। टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में कई स्टार खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हुआ है। टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और UAE में किया जाएगा। टी-20 विश्वकप भारत में होने थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे शिफ्ट करना पड़ा था। जिस टीम का चयन किया गया है उसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टी-20 विश्वकप खेलेंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं वो खिलाड़ी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2021 6:11 AM IST

17
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी, किसने जड़ा है शतक तो किसी की बॉलिंग में है दम

ईशान किशन 
ईशान किशन ने पिछले कुछ समय में दमदार प्रदर्शन किया है। घरेलू क्रिकेट से लेकर IPL तक हर जगह उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को मिली है। उनको अभी तक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।  उन्होंने अपने पहले ही मैच में शानदार फिफ्टी जड़ी थी। 
 

इसे भी पढे़ं-  T20 World Cup में MS Dhoni की धांसू एंट्री, फैंस बोले- क्यों हिला डाला ना

27


रिषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने साल 2017 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 21 से ज्यादा के औसत से 2 अर्धशतकों के साथ कुल 529 रन बनाए हैं। पंत ने अभी तक भारत के लिए 33 टी-20 मैच खेले हैं। 

 

इसे भी पढे़ं-  नेम-फेम-मनी ऐसी है Shikhar Dhawan की लाइफस्टाइल, सबसे रईस क्रिकटरों में शुमार है इनका नाम

37

अक्षर पटेल
अक्षर पटेल अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं, जिनमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। अक्षर पटेल ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे। वो आईपीएल में कई बार अपनी टीम के लिए शानदार बैटिंग कर चुके हैं। 
 

इसे भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा को लेकर गूगल आज भी दिखाता है यह ब्लंडर, सर्च में 3 शब्द डालकर देखिए...

47

राहुल चाहर
राहुल चाहर अभी तक भारत के लिए 5 टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 7 विकेट भी लिए हैं। ये उनका पहला टी-20 विश्वकप होगा। IPL में उन्होंने टीम मुंबई इंडियंस की टीम के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है।  

57

लोकेश राहुल
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल का यह पहला टी-20 विश्वकप होगा। माना जा रहा है कि राहुल, रोहित शर्मा के साथ ओपन कर सकते हैं साथ ही उनके रूप में टीम के पास एक बैकअप विकेटकीपर का भी ऑप्शन रहेगा। उन्होंने साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। राहुल ने अब तक 49 टी20 इंटरनेशनल मैच 2 शतक और 12 अर्धशतकों के साथ कुल 1557 रन बनाए हैं।
 

67

वरुण चक्रवर्ती 
वरुण चक्रवर्ती  को मिस्ट्री स्पिनर भी कहा जाता है। IPL में उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है।  उन्होंने भारत के लिए अभी तक तीन मैच खेले हैं और 2 विकेट लिए हैं। ये उनका पहला टी-20 विश्वकप होगा।

77

सूर्यकुमार यादव 
सूर्यकुमार यादव ने इसी साल टी-20 में डेब्यू किया है। वो मध्यमक्रम में टीम इंडिया के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। उन्होंने 4 मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं। सूर्य कुमार ने 169 की स्ट्राइक रेट से 2 मैचों में 139 रन बनाए हैं। ये उनका  पहला टी-20 विश्वकप होगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos