- Home
- Sports
- Cricket
- नेम-फेम-मनी ऐसी है Shikhar Dhawan की लाइफस्टाइल, सबसे रईस क्रिकटरों में शुमार है इनका नाम
नेम-फेम-मनी ऐसी है Shikhar Dhawan की लाइफस्टाइल, सबसे रईस क्रिकटरों में शुमार है इनका नाम
- FB
- TW
- Linkdin
शिखर धवन की गिनती भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में होती है। बीसीसीआई की सैलरी से लेकर वह आईपीएल तक से मोटी कमाई करते हैं। बीसीसीआई की ओर से उन्हें सालाना 5 करोड़ दिए जाते है, वहीं आईपीएल की ओर से उन्हें सालाना 5.2 करोड़ रुपये मिलते हैं।
क्रिकेटर की सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है, जो एडवर्टाइजमेंट उन्हें मिलते हैं उसमें उन्हें करोड़ों रुपये दिए जाते हैं। शिखर धवन रिलायंस जियो, नैरोलैक पेंट्स, म्यूच्यूअल फंड्स सही है, dream11 एरियल जैसे कई बड़े ब्रांड का विज्ञापन करते हैं।
इसके अलावा धवन ने कई जगहों पर पैसे इनवेस्ट करके रखा हैं, यहां से भी उन्हें अच्छी कमाई होती है। कहा जाता है कि, धवन ने एक योगा और वेलनेस स्टार्टअप में भी पैसे निवेश किए है।
शिखर धवन की मोटी कमाई उनकी लाइफस्टाइल में भी झलकती है। उनकी नेटवर्थ लगभग 95 करोड़ रुपये है। जिसमें महंगी गाड़ियों से लेकर दिल्ली के मशहूर इलाके में बड़ा घर शामिल है।
बता दें कि शिखर धवन के पास दिल्ली में 6 करोड़ के आसपास का घर है। इसके अलावा कई शहरों में उनकी अलग-अलग प्रॉपर्टीज भी है। जिसमें मुंबई, गुरुग्राम और ऑस्ट्रेलिया में भी उनके पास एक अपार्टमेंट है। शिखर के ऑस्ट्रेलिया वाले घर में उनकी पत्नी और बच्चे रहा करते थे।
शिखर धवन को गाड़ियों का भी बहुत शौक है। हाल ही में उन्होंने अपने कार कलेक्शन में BMW M8 Coupe को शामिल किया है। यह भारत की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास ऑडी ए6, बीएमडब्ल्यू 6 जीटी, रेंज रोवर, मर्सिडीज समेत कई कारें है।
बता दें कि शिखर धवन ने 2013 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए अबतक 34 टेस्ट, 145 वनडे और 68 टी20 मैच खेले है। जिसमें उनके नाम क्रमश: 2315, 6105 और 1759 रन है। वहीं, आईपीएल के 184 मैचों में भी उन्होंने 5577 रन अपने नाम किए है।