स्पोर्ट्स डेस्क. 19 सितंबर से एक बार फिर से IPL शुरू हो रहा है। कोरोना के कारण स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण अब UAE में खेला जाएगा। कोरोना वायरस की गाइडलाइन को देखते हुए टीमें यूएई पहुंचने लगी हैं। खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है लेकिन क्रिकेट के इस रोमांच में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार मै खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। किसी ने चोट के कारण तो किसी ने अपनी फैमली प्रॉब्लम के कारण इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ी है जो इस बार मैंदान में दिखाई नहीं देंगे।