IPL 2021: UAE में नहीं दिखेगा इन 6 विदेशी खिलाड़ियों का जलवा, राजस्थान रॉयल्स के कई स्टार हुए बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क. 19 सितंबर से एक बार फिर से IPL शुरू हो रहा है। कोरोना के कारण स्थगित किए गए इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण अब UAE में खेला जाएगा। कोरोना वायरस की गाइडलाइन को देखते हुए टीमें यूएई पहुंचने लगी हैं। खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है लेकिन क्रिकेट के इस रोमांच में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस बार मै खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। किसी ने चोट के कारण तो किसी ने अपनी फैमली प्रॉब्लम के कारण इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। आइए जानते हैं ऐसे कौन-कौन से विदेशी खिलाड़ी है जो इस बार मैंदान में दिखाई नहीं देंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2021 3:05 AM IST
16
IPL 2021: UAE में नहीं दिखेगा इन 6 विदेशी खिलाड़ियों का जलवा, राजस्थान रॉयल्स के कई स्टार हुए बाहर

जोस बटलर
राजस्थान रॉयल्स टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। । फ्रेंचाइजी ने बताया है कि वह 14वें सीजन के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे। बटलर की पत्नी अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं और ऐसे समय में बटलर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं इसलिए वह आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि उन्होंने कहा था कि वो इस सीजन को बहुत मिस करेंगे। 

26

जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के ही जोफ्रा आर्चर भी UAE में शुरू हो रहे 14वें सीजन का दूसरे चरण में दिखाई नहीं देंगे। आर्चर की कोहनी की चोट ठीक नहीं हुई है और इसी कारण वह भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेल रहे हैं। 

36

पैट कमिंस
कोलाकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले पैट कमिंस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के दूसरे फेज से अपना नाम वापस ले लिया है। इस सीजन कमिंस ने केकेआर के लिए सात मैच में  9 विकेट लिए थे। 

46

एडम जंपा 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी एडम जंपा  भी इस सीजन में नहीं खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में नाम होने के कारण उन्होंने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा आरसीबी से जुड़ गए हैं।

56

बेन स्टोक्स
राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में शुमार बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया है। फिलहाल वो अपनी राष्ट्रीय टीम से भी बाहर हैं और अभी आईपीएल में शामिल नहीं होंगे। 

66

डेनियल सैम्स 
दिल्ली कैपिटल्स टीम के खिलाड़ी डेनियल सैम्स ने भी निजी कारणों से आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया है। फ्रेंचाइजी ने उनके स्थान पर श्रीलंका के दुशमंथा चामीरा को अपनी टीम में शामिल किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos