वहीं, पोलार्ड की बात की जाए तो वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलता है और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ बेहतरीन पार्टनरशिप की और अपनी टीम के लिए 15 रन बनाए। इसके साथ ही बॉलिंग में उन्होंने कमाल करके दिखाया और 1 ओवर में ही 2 विकेट चटकाए।