- Home
- Sports
- Cricket
- पति का सिक्सर देख नागिन डांस करने लगी हार्दिक पांड्या की वाइफ, कप्तान की वाइफ ने शेयर किया फनी वीडियो
पति का सिक्सर देख नागिन डांस करने लगी हार्दिक पांड्या की वाइफ, कप्तान की वाइफ ने शेयर किया फनी वीडियो
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही मुंबई इंडियंस की टीम ने आखिरकार जीत का स्वाद चख ही लिया। उसकी इस जीत से ना सिर्फ खिलाड़ी बल्कि उनके परिवार के लोग भी बहुत खुश हैं।
मंगलवार को मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) की बीवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ फनी मोमेंट्स शेयर किए हैं। पहले वीडियो में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक नागिन डांस करती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि नताशा के पति हार्दिक ने इस मैच में 30 बॉलों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए।
वहीं, दूसरे वीडियो में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की वाइफ साशा डी कॉक नजर आ रही है और टीम की जीत को इस अंदाज में सेलिब्रेट करती दिख रही हैं।
खिलाड़ियों की वाइफ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। अक्सर मैच के दौरान उन्हें स्टैंड्स में बैठकर अपने-अपने पतियों और पूरी टीम को चीयर करते देखा जाता है।
मंगलवार को पंजाब किंग्स के साथ हुए मैच के दौरान भी हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, क्विंटन डी कॉक और कई सारे खिलाड़ियों की बीवियां एक दूसरे के साथ गपशप करते नजर आईं।
मैच की बात की जाए, तो इस लो स्कोरिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का टारगेट मुंबई इंडियंस को दिया था। हालांकि, मुंबई को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की शानदार पार्टनरशिप के चलते मुंबई में 19वें ओवर में ही 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, उनसे पहले डी कॉक ने 27 रन और सौरभ तिवारी ने 45 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और इस वक्त पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर काबिज है। मुंबई ने अब तक 11 मैचों में 5 में जीत और 6 में हार का सामना किया है।
ये भी पढ़ें- IPL PHOTOS: अंपायर के कंधे पर हाथ रखकर बात करते दिखे पोलार्ड, तो इस अंदाज में नजर आईं हार्दिक-रोहित की वाइफ
कभी ऐसी दिखती थीं जसप्रीत बुमराह की बीवी, अब ऐसा बदलाव लुक के आईपीएल में कर रही है बड़ा धमाल