- Home
- Sports
- Cricket
- IPL PHOTOS: अंपायर के कंधे पर हाथ रखकर बात करते दिखे पोलार्ड, तो इस अंदाज में नजर आईं हार्दिक-रोहित की वाइफ
IPL PHOTOS: अंपायर के कंधे पर हाथ रखकर बात करते दिखे पोलार्ड, तो इस अंदाज में नजर आईं हार्दिक-रोहित की वाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
मैच के दौरान मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड मैच के अंपायर सुंदरम रवि के साथ बात करते हुए। इस दौरान पोलार्ड ने अंपायर के कंधे पर अपना हाथ रखा था।
फोटो- iplt20.com
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मैच में शानदार खेल दिखाया। पहले धारदार गेंदबाजी और जोरदार बल्लेबाजी। कप्तान रोहित शर्मा की और हार्दिक पांड्या की पत्नी अपनी टीम को सपोर्ट करती हुए। इस दौरान दोनों के चेहरे में खुशी झलक रही थी।
फोटो- iplt20.com
कायरान पोलार्ड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर में क्रिस गेल और केएल राहुल को आउट किया। राहुल के विकेट के साथ ही पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट भी पूरे कर लिए। 300वें विकेट को सेलिब्रेट करते हुए पोलार्ड।
फोटो- iplt20.com
मैच के दौरान बॉल को बांउड्री में जाने से रोकने की सफल कोशिश करते हुए कायरान पोलार्ड, इस मैच में पोलार्ड ने बॉलिंग औऱ बैटिंग के अलावा शानदार फील्डिंग भी की।
फोटो- iplt20.com
मुंबई इंडियंस की जीत से खुश नजर आईं रोहित शर्मा की पत्नी और हार्दिक पांड्या की पत्नी। टीम की जीत के बाद एक दूसरे से बाते करतीं खिलाड़ियों की फैमली।
फोटो- iplt20.com
इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच पोलार्ड को चुना गया। उन्होंने 7 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी हासिल किए थे। पारी के दौरान छक्का लगाते हुए पोलार्ड।
फोटो- iplt20.com
पंजाब के खिलाफ भी मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश नजर आया। सूर्य कुमार याद को रवि बिश्नोई ने पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
फोटो- iplt20.com
मैच में फील्डिंग के दौरान यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle ) वो अपने बालों को संभाल रहे हैं। उनके इस अंदाज को देखकर लग रहा है जैसे वो डांस कर रहे हों।
फोटो- iplt20.com
मुंबई इंडियंस की जीत में हार्दिक पंड्या ने शानदार बैटिंग करते हुए 30 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। हार्दिक ने छक्का लगाकर मुंबई को 6 विकेट से जीत दिलाई।
फोटो- iplt20.com