भज्जी पाजी का यह लुक देख दंग रह जाएंगे आप, सूट बूट और पग पहने वायरल हो रही फोटोज

Published : Aug 29, 2021, 02:24 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया में द टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह (Harbhajan singh) इन दिनों यूएई में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) के साथ मौजूद है और 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे फेस की तैयारी कर रहे हैं। इस बीच भज्जी पाजी ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में हरभजन सिंह सफेद और काले रंग का सूट बूट और पगड़ी पहने गजब के हैंडसम लग रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं हरभजन सिंह का यह डैशिंग अवतार...

PREV
15
भज्जी पाजी का यह लुक देख दंग रह जाएंगे आप, सूट बूट और पग पहने वायरल हो रही फोटोज

टीम इंडिया और आईपीएल (IPL) के मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है। तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा 'जस्ट कीप इट सिंपल।'

25

भज्जी पाजी कि यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। घंटे भर में हजारों लोग इसपर लाइक कर चुके हैं। वहीं उनके टीम मेट रहे सुरेश रैना और उनकी पत्नी गीता बसरा ने भी इस पर रिएक्शन दिया। गीता ने फायर, हार्ट और लव वाली इमोजी सेंड की है।

35

बता दें कि इस समय हरभजन सिंह यूएई में मौजूद है। वहीं उनकी पत्नी अपना मदरहुड इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने पिछले महीने 10 जुलाई को एक बेटे को जन्म दिया है और फिलहाल वो भारत में रहकर उसकी देखरेख कर रही हैं।

45

भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हरभजन सिंह आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे है। आईपीएल में उनके नाम 163 मैचों में 150 विकेट दर्ज है। वह आईपीएल में सीएसके और मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। लेकिन इस साल चेन्नई ने उन्हें रिलीज किया तो, केकेआर ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है।

55

हरभजन ने अपने क्रिकेट करियर में 711 विकेट झटके हैं। जिसमें टेस्ट मैचों में 417, वनडे मैचों में 269 उनके नाम दर्ज है। भज्जी ने 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट लिए हैं। इसके अलावा वो बल्लेबाजी में भी कमाल कर चुके हैं।

Recommended Stories