CSK vs KKR में युवा खिलाड़ियों का कमाल, दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 27 रनों से हराकर चेन्नई ने चौथी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए। जिसमें सीएसके के सलामी बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी शानदार शुरुआत की और वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद टीम के विकेट लगातार गिरते गए। इस मैच में दोनों टीमों के युवा खिलाड़ियों ने कमाल करके दिखाया। आइए आपको बताते हैं, उनके नाम और उनका कारनामा...
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 6:09 PM IST
15
CSK vs KKR में युवा खिलाड़ियों का कमाल, दोनों टीमों के सलामी बल्लेबाजों ने दी शानदार शुरुआत

आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में 32 रनों की धुआंधार पारी खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने इस साल एक बेहतरीन रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप के हकदार बनने वाले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 16 मैचों में 635 रन अपने नाम की है जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 101 रन नाबाद रहा है।

(photo source- iplt20.com)
 

25

केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने भी अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी। उनके 2 कैच ड्रॉप होने के बाद उन्होंने अपने अर्धशतक पूरा किया और 32 बॉलों पर 5 चौकों की मदद से 50 रन अपने नाम किए। आईपीएल 2021 के 10 मैचों में अय्यर ने 370 रन अपने नाम किए।
(photo source- iplt20.com)
 

35

वेंकटेश अय्यर के साथ बल्लेबाज करने उतरे शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 51 रनों की पारी खेली। अपनी इनिंग में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। गिल ने आईपीएल के इस सीजन 17 मैचों में 478 रन अपने नाम किए।
(photo source- iplt20.com)
 

45

केकेआर के युवा गेंदबाज शिवम मावी ने सटीक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट भी अपने नाम किया। उन्होंने आखिरी ओवर में बॉलिंग करते हुए 86 रनों पर फाफ डु प्लेसिस का विकेट चटकाया। पूरे आईपीएल के सीजन में उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लिए है।
(photo source- iplt20.com)

55

सीएसके के बॉलर शार्दुल ठाकुर इस मैच सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस पूरे सीजन उन्होंने 16 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं।
(photo source- iplt20.com)

ये भी पढ़ें- इस तरह पापा की टीम को चीयर करती नजर आई धोनी की बेटी, मॉम साक्षी ने शेयर किया क्यूट वीडियो

32 रनों की धुआधांर पारी के साथ ही धोनी के इस धुरंधर ने दर्ज किया ये बड़ा रिकॉर्ड, ऑरेंट कैप के भी हकदार

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos