स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के घुटने की सर्जरी सफल रही। उन्होंने ट्वीट कर इस बात का जानकारी दी है। हालांकि उन्हें क्रिकेट मैदान में वापसी से पहले लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा। कुलदीप यादव आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम की तरफ से खेलते हैं। कुलदीप यादव के ट्वीट पर कई खिलाड़ियों ने ट्वीट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। आइए जानते हैं सर्जरी के बाद कुलदीप यादव ने क्या कहा।
सर्जरी के बाद कुलदीप ने अपन फोटो ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- 'सर्जरी सफल रही और ठीक होने की राह अभी शुरू हुई है। आपके समर्थन के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। अब ध्यान अपने रिहैब को अच्छी तरह से पूरा करने और मैदान पर वापसी को लेकर है जो मुझे पसंद है।
कुलदीप यादव के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए सुरेश रैना ने कहा- कुलदीप भाई, आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ भाई। बस एक अच्छे पुनर्वसन पर ध्यान दें और आप बहुत जल्द वापसी करेंगे। शुभकामनाएं।
बता दें कि कुलदीप यादव चोट के कारण आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन कर रही कोलकाता नाइट राइडर्स से खुद को अलग कर लिया था। उसके बा वो यूएई से इंडिया वापस लौच गए थे। इस वक्त KKR की टीम टॉप 4 पर बनी हुई है।
फील्डिंग के दौरान उनका घुटना मुड़ गया और उस समय चोट गंभीर थी। इसकी कोई संभावना नहीं थी कि वह आईपीएल में आगे हिस्सा ले पाएंगे और इसलिए उन्हें वापस भारत भेज दिया गया था।
55
इंटरनेशनल क्रिकेट से उनको कुछ दिन दूर रहना होगा इसके बाद ही वह टीम इंडिया में वापसी का प्रयास करेंगे। कुलदीप ने भारत के लिए 65 एकदिवसीय और 7 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।