मैच की बात की जाए, तो इस लो स्कोरिंग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रनों का टारगेट मुंबई इंडियंस को दिया था। हालांकि, मुंबई को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की शानदार पार्टनरशिप के चलते मुंबई में 19वें ओवर में ही 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया। वहीं, उनसे पहले डी कॉक ने 27 रन और सौरभ तिवारी ने 45 रनों की शानदार पारी खेली थी।