राजस्थान रॉयल्स
आर.आर. (Rajasthan Royals) की टीम में फिलहाल 25 खिलाड़ी शामिल है और फ्रेंजाइजी के पास पर्स में 14.75 करोड़ रुपए है। ऐसे में मयंक मारकंडे, अंकित राजपूत, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, आकाश सिंह, अनुज रावत और महिपाल लोमरोर को रिलीज किया जा सकता है। वहीं फ्रेंजाइजी के पास व स्मिथ, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया जैसे खिलाड़ी भी मौजूद है, जिन्हें फ्रेंजाइजी रिटेन करेगी।