स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की तैयारी शुरू हो गई है आईपीएल ने सभी आठ फ्रेंचाइजी को 21 जनवरी को रिटेन और रिलीज (Released and Retained) खिलाड़ियों की सूची जारी करने को कहा है। सोमवार को हुई आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में इसका निर्णय लिया गया, हालांकि अभी ऑक्शन की तारीख सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL 2021 Mini Auction) हो सकता है। बता दें कि आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने साफ किया है कि खिलाड़ियों को खरीदने के पैसों में कोई इजाफा नहीं होने वाला है, खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कुल मिलाकर 85 करोड़ का पर्स रखा जाएगा, तो आइए आपको बताते हैं कि किस टीम के पास कितना पैसा है और कौन सी टीम अपने किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।