पापा के मैच से पहले इस तरह साथ खेलती नजर आईं धोनी-रैना की बेटी, हर मैच में अपने डैड के लिए करती है ये काम

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) अब अपने आखिरी मुकाम पर पहुंच चुका है। लीग का पहला क्वालीफायर मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) के बीच शुरू होने वाला है। इस बार कई खिलाड़ी अपने परिवार के साथ यूएई में मौजूद है। खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके बीवी बच्चे की प्लेऑफ मैच के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन सीएसके के कप्तान और उपकप्तान धोनी- रैना (Dhoni-raina) की बेटी अपने पापा के मैच से पहले एक साथ खेलती नजर आईं। हाल ही में उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है, जीवा और ग्रेसिया अक्सर एक साथ ही नजर आती है और एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त भी है। आइए आपको दिखाते हैं धोनी-रैना की बेटियों की यह दोस्ती...

Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2021 11:09 AM / Updated: Oct 10 2021, 11:11 AM IST
18
पापा के मैच से पहले इस तरह साथ खेलती नजर आईं धोनी-रैना की बेटी, हर मैच में अपने डैड के लिए करती है ये काम

क्रिकेट वर्ल्ड में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh raina) की दोस्ती के कसीदे पढ़े जाते हैं। दोनों ने एक साथ क्रिकेट से संन्यास लिया और आईपीएल के लिए भी दोनों एक ही टीम से खेलते हैं।
(Photo source- Instagram) 

28

हाल ही में इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स के ऑफिशियल पेज पर धोनी और रैना की बेटी जीवा धोनी (ziva dhoni) और ग्रेसिया रैना (gracia raina) की एक तस्वीर शेयर की गई है। जिसमें दोनों रेत पर अपना महल बनाती नजर आ रही हैं और खेलने में मगन है।
(Photo source- Instagram) 

38

जीवा और ग्रेसिया इस समय आपने पापा के साथ भी यूएई में है। मैच के दौरान कई बार दोनों को साथ में देखा गया है। दोनों सीएसके का झंड़ा हाथ में पकड़े हुए अपने पापा की टीम को सपोर्ट करती हैं।
(Photo source- Instagram) 

48

यह कोई पहली बार नहीं है जब धोनी और रैना की बेटियों को एक साथ देखा जा रहा है। जब दोनों छोटी सी थी तब से वह अपने पापा को चीयर करने के लिए मैदान पर आती है और एक दूसरे के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग भी शेयर करती हैं।
(Photo source- Instagram) 

58

जीवा और ग्रेसिया हमउम्र भी है। एक तरफ जहां सुरेश रैना की बेटी का जन्म 15 मई 2016 को हुआ था, तो वहीं जीवा ग्रेसिया से कुछ महीने बड़ी है। उनका जन्म 6 फरवरी 2015 को हुआ था।
(Photo source- Instagram) 

68

हालांकि, अब जीवा- ग्रेसिया की गर्लगैंग में रैना के बेटे का नाम भी जुड़ गया है, जो अपने पापा को चीयर करने अपनी दीदी और दीदी की दोस्त के साथ स्टेडियम में नजर आता है। बता दें कि सुरेश रैना के छोटे बेटे का जन्म पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मार्च ही हुआ था। उसका नाम रियो है।
(Photo source- Instagram) 

78

पापा और बच्चों के अलावा धोनी और रैना की बीवियां भी एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त हैं। अक्सर स्टेडियम में मैच के दौरान दोनों को एक साथ बैठे देखा जाता है और मैदान के बाहर भी दोनों काफी अच्छी बॉन्ड शेयर करती हैं।
(Photo source- Instagram) 

88

रविवार को होने वाले मैच में भी इन सबको एक साथ देखा जाना तय है, क्योंकि क्वालीफाइंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ रविवार शाम 7:30 बजे से दुबई नेशनल स्टेडियम में होगा।
(Photo source- Instagram) 

ये भी पढ़ें- दीपक के बाद अब सीएसके का ये खिलाड़ी भी खुल्लम-खुल्ला कर रहा प्यार का इजहार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

Fact Check: RCB की जीत के बाद वायरल हो रही वामिका की तस्वीर, जानें इस फोटो का सच

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos