हालांकि, अब जीवा- ग्रेसिया की गर्लगैंग में रैना के बेटे का नाम भी जुड़ गया है, जो अपने पापा को चीयर करने अपनी दीदी और दीदी की दोस्त के साथ स्टेडियम में नजर आता है। बता दें कि सुरेश रैना के छोटे बेटे का जन्म पिछले साल लॉकडाउन के दौरान मार्च ही हुआ था। उसका नाम रियो है।
(Photo source- Instagram)