Fact Check: RCB की जीत के बाद वायरल हो रही वामिका की तस्वीर, जानें इस फोटो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में शुक्रवार को हुए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हरा दिया। इस मैच के बाद आरसीबी की हर जगह तारीफ की जा रही है।
(photo source- instagram)
दूसरी ओर आरसीबी की जीत के बाद एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची आरसीबी की जर्सी पहने नजर आ रही है। 2 चोटी बनाएं ये बच्ची बहुत ही क्यूट लग रही है।
(photo source- instagram)
जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई। यह जंगल में आग की तरह वायरल हो गई और लोग इसे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'ये तो विराट कोहली की बेटी वामिका है।'
(photo source- instagram)
यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के नाम से बने एक फैन पेज (virat rcb world) पर शेयर की गई है। वायरल फोटो में दिखाई देने वाली बच्ची वामिका नहीं है, बल्कि ये कोई और बच्ची है।
(photo source- instagram)
यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी वामिका के नाम से कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जो असल में विराट अनुष्का की बेटी नहीं बल्कि कोई और बेबी होती है।
(photo source- instagram)
बता दें कि बेटी के जन्म के बाद विराट और अनुष्का ने यह साफ कहा था कि, वह अपने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर ही रखेंगे और जब तक वामिका खुद नहीं चाहती कि मीडिया में उसका एक्स्पोजर हो वह कैमरे और लाइमलाइट से दूर ही रहेगी।
(photo source- instagram)
निष्कर्ष- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में दिखाई दे रही बच्ची विराट-अनुष्का की बेटी वामिका की नहीं है, बल्कि ये कोई दूसरे बच्चे की फोटो है।
(photo source- instagram)
ये भी पढ़ें- फ्री में Tata Nexon जीतने का मौका ! TATA की 150वीं एनीवर्सरी के वायरल मैसेज का क्या है सच
ऑफ द फील्ड फोटोज: कोहली का विनिंग रिएक्शन- धनाश्री की टेंशन, कुछ ऐसा था RCB vs DC के बीच मैच का हाल