ढीली-ढाली ड्रेस पहने क्या पूरे IPL में बेबी बंप छुपाती नजर आई धोनी की वाइफ, वायरल हो रही प्रेग्नेंसी की खबर

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर एक खबर जमकर वायरल हो रही है कि, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की वाइफ साक्षी (sakshi dhoni) प्रेग्नेंट है। जी हां, फैंस का कहना है कि धोनी के लिए यह डबल सेलिब्रेशन का मौका है, क्योंकि उनकी वाइफ 4 महीने प्रेग्नेंट है और इस बात का खुलासा उनके टीम मेट सुरेश रैना की वाइफ ने किया है। इस बात में कितनी सच्चाई है और क्यों फैंस इस तरह के रुयमर बना रहे हैं आइए आपको बताते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 11:06 AM IST
18
ढीली-ढाली ड्रेस पहने क्या पूरे IPL में बेबी बंप छुपाती नजर आई धोनी की वाइफ, वायरल हो रही प्रेग्नेंसी की खबर

आईपीएल के हर सीजन में अपने पति को सपोर्ट करने आने वाली साक्षी धोनी इस बार भी यूएई में अपने पति और उनकी टीम सीएसके को पूरे सीजन चीयर करती नजर आई। हालांकि, इस बार उनके लुक में एक समानता देखी गई।
(photo source- iplt20.com)
 

28

जी हां, इस पूरे सीजन साक्षी धोनी ने ढीली ढाली फ्रॉक्स ही पहनी नजर आई। जिससे लोगों को लग रहा है कि वह इस तरह की फ्रॉक पहन के अपना बेबी बंप छुपा रही है।
(photo source- iplt20.co

38

इन तस्वीरों में अगर आप देखेंगे तो साक्षी ने एक ही तरह के पैटर्न की सभी ड्रेसेज पहनी है। इस पूरे सीजन उन्होंने यही स्टाइल फॉलो किया। कभी सनग्लासेस लगाकर तो कभी हाथों में कॉफी का कप लेकर वह स्टैंड्स में नजर आई।
(photo source- iplt20.com)

48

बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर एक खबर जंगल में आग की तरह वायरल हो रही है कि महेंद्र सिंह धोनी दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। कहा जा रहा है कि इस बात की पुष्टि सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका रैना ने की है कि साक्षी 4 महीने प्रेग्नेंट है। 
(photo source- iplt20.com)

58

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने इस पर मींस बनाना शुरू कर दिया और इस तरह के पोस्ट ट्विटर पर शेयर किए जा रहे हैं। जिसमें फैंस अपने थाला को डबल बधाई दे रहे हैं। 
(photo source- iplt20.com)

68

हालांकि, अभी तक इस बात का कन्फर्मेशन नहीं हुआ है कि साक्षी प्रेग्नेंट है। बता दें कि कई बार उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर इस तरह की झूठी अफवाह उड़ाई गई है। इससे पहले पिछले साल जब जीवा हार्दिक पांड्या के बेटे को गोद में लिए हुए बैठी नजर आई थी, तो उस समय भी कहा गया था कि यह साक्षी और धोनी का दूसरा बच्चा है।
(photo source- iplt20.com)

78

बता दें कि धोनी और साक्षी की एक बेटी जीवा है जिसका जन्म 2015 में हुआ था जीवा अब 6 साल की हो चुकी है, ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि माही और साक्षी दूसरी बार जल्द ही पेरेंट्स बनेंगे।
(photo source- iplt20.com)

88

इस मैच की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। इस साल धोनी का प्रमोशन भी हुआ है और टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें भारतीय टीम का मेंटर बनाया गया है। यानी कि धोनी और उनका पूरा परिवार अभी यूएई में ही रुकेगा।
(photo source- iplt20.com)

ये भी पढ़ें- 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos